अक्सर लोग वाहन खरीदने से पहले यही सोचते हैं कि उसके पेट्रोल का खर्च भी अधिक होगा. लेकिन अगर आप किसी ऐसे वाहन की खोज कर रहे हैं, जो आपको पेट्रोल के महंगे खर्च से बचा सके, तो VAAN Electric की इस इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जरूर सोच सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसे चलाने का खर्च 12 पैसे प्रति किलोमीटर से भी कम होता है. महज आधा यूनिट बिजली में ही यह पूरी चार्ज हो जाती है.

कोच्चि में हुई सबसे पहले सेल शुरु

VAAN Electric Moto ने मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल रेंज अर्बनस्पोर्ट (Urbansport) लॉन्च की है, जिसके दो वैरिएंट हैं. बता दें कि इसे सबसे पहले कोच्चि में बेचा जा रहा है और बहुत जल्द इसे मुंबई, हैदराबाद, गोवा, बेंगलुरू और दिल्ली जैसे हाई-डिमांड मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bajaj Auto ने लॉन्च की Nano से भी सस्ती ‘कार’ Qute, जानें Features और Price

4 से 5 रुपये का ही खर्च

VAAN का दावा है कि यह Urbansport और Urbansport Pro इलेक्ट्रिक साइकिल केवल 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती हैं. दोनों ही Electric Bicycle में 48V 7.5Ah की रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इसका वजन करीब 2.5 किलोग्राम है. बता दें कि फुल चार्ज होने में यह दोनों साइकिल केवल आधा यूनिट बिजली की खपत करती हैं. बिजली की औसत दर 8 से 10 रुपये प्रति यूनिट के बीच है. रोचक बात यह है कि इस ई-बाइक (E-Bike) को चार्ज करने पर 4 से 5 रुपये का ही खर्च आएगा.

यह भी पढ़ें: अब फ्लाइट में बैठने के लिए फिजिकल पासपोर्ट नहीं रहेगा आवश्यक, जल्द लॉन्च होगा E-Passport

जानें इन साइकिल की कीमत और फीचर्स

1. Urbansport की कीमत 59,999 रुपये और Urbansport Pro की कीमत 69,999 रुपये है.

2. VAAN की इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप-स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है.

3. पैडल असिस्ट के साथ सिंगल चार्ज में ये अधिकतम 60 किमी की दूरी तय करती है.

4. Urbansport साइकिल में 5 लेवल गियर हैं, ये 20 इंच के स्पोक व्हील के साथ आती है.

5. इस साइकिल के कैरियर पर 15 किलोग्राम तक का वजन कैरी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Alert! तुरंत अपडेट कर लें Google Chrome ब्राउजर, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान