आज के स्मार्टफोन वाले दौर में मैसेज का मतलब ही व्हाट्सएप (WhatsApp) बन कर रह गया है. किसी पार्टी फंक्शन से लौटते वक्त सभी का एक कहना होता है कि घर जाकर ‘फोटोज व्हाट्सएप कर देना’. लिहाजा व्हाट्सएप (WhatsApp) भारत सहित दुनिया के तमाम स्मार्टफोन (Smartphone) यूजर्स की पहली पसंद है. ये ऐप आपको दुनिया के किसी भी कोने में फ्री मैसेज और कॉल की सुविधा देता है. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली ये मैसेजिंग एप समय-समय पर यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए फीचर जोड़े जाते हैं. लेकिन WhatsApp यूजर्स को फोटोज भेजते वक्त क्वालिटी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें : WhatsApp पर कौन रख रहा है नजर? इन 5 सेटिंग्स में बदलाव कर सेफ करें अपना अकाउंट

WhatsApp से फोटो की क्वालिटी 70 प्रतिशत तक घट जाती है

दरअसल व्हाट्सएप के जरिए फोटो भेजने के कारण फोटो की क्वालिटी 70 प्रतिशत तक घट जाती है. ऐसा इसीलिए होता है ताकि बड़े साइज या क्वालिटी वाली फोटो को भेजने में ज्यादा समय ना लगें. इससे मोबाइल डाटा (Mobile Data) की भी बचत होती है. लेकिन अगर आप ओरिजिनल क्वालिटी वाली फोटो के शौकीन है तो WhatsApp आपको नाराज कर सकता है. लेकिन मायूस ना होइए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप WhatsApp के जरिए ओरिजिनल क्वालिटी वाली फोटोज शेयर कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अब इस आसन तरीके से WhatsApp पर पाइए कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र

पहला तरीका

ओरिजिनल क्वालिटी की फोटो भेजने के लिए आप WhatsApp की सेटिंग में कुछ बदलाव कर सकते है.

स्टेप 1 – व्हाट्सएप खोलें

स्टेप 2 – व्हाट्सएप सेटिंग में प्रवेश करें

स्टेप 3 – अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, यहां पर आपको स्टोरेज सेक्शन मिलेगा

यह भी पढ़ें : सावधान! Google Chrome यूजर्स के लिए चेतावनी, हैकिंग से बचने के लिए आज ही करें Update

स्टेप 4 – स्टोरेज सेक्शन में जाकर फोटो क्वालिटी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 5 – यहां पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें से आपको बेस्ट क्वालिटी वाले ऑप्शन को चुनना है

यह भी पढ़ें : इस ट्रिक से WhatsApp में शेड्यूल करें मैसेज, जानिए आसान तरीका

दूसरा तरीका

व्हाट्सएप पर ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो भेजने का दूसरा तरीका डॉक्यूमेंट का है. इससे आपके डाटा की खपत ज्यादा होगी और फोटो भेजने में टाइम भी लग सकता है. ये आपके इंटरनेट स्पीड पर निर्भर करता है.

स्टेप 1  व्हाट्सएप ओपन करें

स्टेप 2 – जिस कॉन्टैक्ट को फोटो भेजनी है उसकी चैट स्क्रीन पर जाएं

स्टेप 3 – चैट स्क्रीन में सबसे नीचे आपको कैमरा का आइकॉन नजर आएगा, उस पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें : WhatsApp KBC में कहीं आपने तो नहीं कर दी ये गलती? मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

स्टेप 4 – अब आपको पेपर क्लिप का दिखाई देगा, इस पर जाकर डॉकम्नेट पर क्लिक करें

स्टेप 5 – अब आपको भेजने वाली फोटो पर टैप करना है

अगर आपको डायरेक्ट फोटो नही मिलती तो आप फोन के स्टोरेज में मौजूद फोल्डर के माध्यम से भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : New Year 2022: जूते-कपड़ो के रेट से लेकर Digital Payment के तरीकों में 1 जनवरी से होगा बदलाव