ZIM vs WI 2nd Test Dream11 Prediction and Queens Sports Club Bulawayo pitch report in Hindi; जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 12 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स क्लब इस मैच की मेजबानी करेगा. पहला टेस्ट मुकाबला बारिश से बाधित रहा था और सिर्फ 330 के करीब ओवर का खेल ही खेला जा सका था. दो मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा. आइए दूसरे टेस्ट की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित  प्लेइंग XI देख लेते हैं.

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम11 टीम (ZIM vs WI 2nd Test Dream11 team)

विकेटकीपर: जोशुआ डा सिल्वा

बल्लेबाज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तगेनारायण चंद्रपॉल, गैरी बैलेंस, क्रेग एरविन, काइल मेयर्स

ऑलराउंडर: जेसन होल्डर (उपकप्तान), रॉस्टन चेस, ब्रैंडन मावुता

गेंदबाज: अलजारी जोसफ, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा

यह भी पढ़ें: Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड जानें

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो की पिच रिपोर्ट (Queens Sports Club Bulawayo Pitch Report in Hindi)

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है. ऐसे में यहां टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा. हालांकि शुरुआती ओवर में पेसर्स को नई गेंद से पिच से उछाल मिलेगा इसलिए मुकाबले की शुरुआत में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना पड़ेगा.

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो का टेस्ट रिकॉर्ड (Queens Sports Club Bulawayo Test Record)

इस क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 24 टेस्ट मुकाबले खेले गए है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 मुकाबलों में तो वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 309, दूसरी पारी का औसत स्कोर 401, तीसरी पारी का औसत स्कोर 215 और चौथी पारी का औसत स्कोर 178 रन है. यहां सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाएं थे. श्रीलंका ने 165.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 713 रन बनाएं थे. वहीं, सबसे कम स्कोर जिम्बाब्वे ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाएं थे.  जिम्बाब्वे ने 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 104 रन बनाएं थे.

यह भी पढ़ें: Queens Sports Club Bulawayo Test Records in Hindi: क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड बुलावायो टेस्ट रिकॉर्ड जानें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI (ZIM vs WI 2nd Test Playing XI)

जिम्बाब्वे: इनोसेंट काइया, तनुनुरवा मकोनी, चामु चिभाभा, क्रेग एरविन (कप्तान), गैरी बैलेंस, तफदज़वा सिगा (विकेटकीपर), ब्रैंडन मावुता, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा.

बेंच: मिल्टन शुम्बा, जॉयलॉर्ड गुंबी, डोनाल्ड तिरिपानो, तनाका चिवांगा , कुदजई मौंज़े.

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टैगेनारिन चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, काइल मेयर्स, रोस्टन चेस, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, केमार रोच.

बेंच: नक्रमा बोनर, शैनन गेब्रियल, जोमेल वार्रिकन, डेवोन थॉमस.