टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics) का पहला मेडल आ गया. पहला मेडल शूटिंग रेंज से आया, जहां महिला 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चीन की यांग कियान (YANG Qian) ने गोल्ड मेडल जीता. 

YANG Qian ने फाइनल में 251.8 के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. इस इवेंट का सिल्वर मेडल ROC (रूस की खिलाड़ी) की अनास्तासिया गलाशिना (Anastasiia GALASHINA) ने 251.1 के स्कोर के साथ जीता. जबकि स्विट्जरलैंड की नीना क्रिस्टीन (Nina CHRISTEN) ने 230.6 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया. 

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: अपूर्वी और इलावेनिल बाहर, महिला 10m Air Rifle में भारतीय चुनौती खत्म

इसी इवेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला शूटर्स अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan) के हाथ निराशा लगी. मौजूदा वर्ल्ड नंबर 1 इलावेनिल वालारिवन छह सीरीज के बाद क्रमश:104.3, 104.0, 106.0, 104.2, 103.5, 104.5 का स्कोर बनाया. उनका कुल स्कोर 626.5 का रहा. वह 16वें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics: दीपिका-प्रवीण ने Archery Mixed Team के टॉप-8 में जगह बनाई

वहीं पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 शूटर अपूर्वी चंदेला भी 104.5, 102.5, 104.9, 104.2, 102.2, 103.6 का स्कोर बना पाईं. वह कुल 621.9 के स्कोर के साथ 36वें पायदान पर रहीं. 

ये भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का Tokyo में शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया