वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है. WTC फाइनल जीतने के लिए 18 जून को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत दो साल पहले 9 टीमों के बीच हुई थी. बाकी सात टीमों को पछाड़कर न्यूजीलैंड और भारत ने फाइनल में जगह बनाई है. इस बीच कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं. लोकप्रिय कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी WTC फाइनल के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने WTC फाइनल के लिए किया टीम का ऐलान, रोहित-शुभमन ही करेंगे ओपनिंग

दो स्पिनर्स और तीन तेज गेदंबाज

आकाश चोपड़ा ने ESPNcricinfo के लिए अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन में ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा और आईपीएल 2021 में खराब फॉर्म से गुजरे शुभमन गिल को चुना है. चोपड़ा ने तीसरे स्थान पर वर्तमान समय में ‘भारत की दीवार’ माने जाने वाले टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा को चुना है.

आकाश ने मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को दी है. पंत विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे.

आकाश ने दो स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है. आकाश के अनुसार, जडेजा और अश्विन भारत की बल्लेबाजी में गहराई प्रदान करेंगे. आकाश की संभावित इलेवन में तीन तेज गेंदबाजो के रुप में ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को जगह मिली है.

यह भी पढ़ें- IND v NZ: जिसने जीता WTC Final उसकी चांदी, 12 करोड़ के साथ मिलेगा ये खूबसूरत इनाम

विहारी और सिराज को नहीं मिली जगह

आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी और मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. हालांकि हनुमा विहारी की रक्षात्मक तकनीक भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. साथ ही मोहम्मद सिराज का आत्मविश्वास भी ऑस्ट्रेलिया में लिए पांच विकेट हॉल के बाद बढ़ा हुआ है. 

आकाश चोपड़ा की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर