WPL 2023 Prize Money: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के खिताब का मुंबई इंडियंस के सिर सजा. 26 अप्रैल को खेले गए दिल्ली के साथ फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम मुंबई ने 7 विकेट से जीत हासिल की. इसके साथ ही मुंबई ने WPL का पहला खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. WPL का रोमांच शुरू से लेकर फाइनल मुकाबले तक बना रहा. सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर कठिन दावेदारी थी. वहीं, WPL में किसे कितना प्राइज मनी (WPL 2023 Prize Money) मिला इसकी जानकारी भी सामने आ गई है.

WPL मुंबई विनर और दिल्ली रनरअप

पहले WPL सीजन में जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है. वहीं, रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है.

WPL ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर

दिल्ली कैपिटल्स के पास इतिहास रचने का मौका था लेकिन ये हाथ से निकल गया. हालांकि, भले ही दिल्ली ने फाइनल नहीं जीता लेकिन टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 345 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया. मेग लैनिंग को 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

वहीं, चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की गेंदबाज हैली मैथ्यूज ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक 16 विकेट हासिल किये. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम पर्पल कैप किया. उन्हें भी 5 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

इसके अलावा, यास्तिका भाटिया को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं मैच विनिंग अर्धशतकीय पारी लगाने वाली नेट सीवर ब्रंट. मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला जो उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 15वें मैच में पकड़ा था.

WPL 2023 Prize Money List

अवॉर्ड विनर प्राइज मनी
विनर टीम मुंबई इंडियंस 6 करोड़
रनर अप टीम दिल्ली कैपिटल्स 3 करोड़
ऑरेंज कैप मेग लैनिंग (DC)- 345 रन 5 लाख
पर्पल कैप हैली मैथ्यूज (MI)- 16 विकेट 5 लाख
पॉवर स्ट्राइकर सोफी डिवाइन (RCB)- 13 छक्के 5 लाख
कैच ऑफ द सीजन हरमनप्रीत कौर (MI) vs UPW, Match 15 5 लाख
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर हैली मैथ्यूज (MI)- 271 रन, 16 विकेट 5 लाख
एमर्जिंग प्लेयर यास्तिका भाटिया (MI)- 214 रन, 13 डिस्मिसल विकेटकीपिंग 5 लाख
फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच नेट सीवर ब्रंट (MI) 2.5 लाख
फाइनल में पॉवर स्ट्राइकर राधा यादव (DC) 1 लाख
फेयर प्ले अवॉर्ड मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स