भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा ODI मुकाबला 27 जुलाई को शाम 7 बजे से त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ़ स्पेन शहर के कीन्स पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है. जहां भारतीय टीम की नजर क्लीन स्वीप पर होगी, वहीं वेस्टइंडीज अपनी लाज बचाने उतरेगी.

यह भी पढ़ें: IND vs WI 3rd ODI Dream11 prediction: श्रेयस अय्यर को बनाएं कप्तान, देखें आज की ड्रीम 11 टीम

बता दें कि अब तक खेली गई सीरीज के दोनों मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है. एक में जहां भारतीय टीम ने 3 रन से जीत दर्ज की है. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने दो विकेट से जीत दर्ज की है.

WI vs IND पिच रिपोर्ट

पिच खेल के साथ-साथ धीमी होती चली जाएगी और बल्लेबाजी के लिए पिच को अनुकूल माना जा रहा है. पहले और दूसरे ODI में दोनों ही पारियों में 300 से ज्यादा रन बने हैं. साथ ही मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग देखने को मिल सकती है अगर वह एंगल का इस्तेमाल करते हैं तो. लेकिन खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होती चली जाएगी. 

यह भी पढ़ें: West Indies के खिलाफ Shreyas Iyer के इस रिकॉर्ड पर नहीं होगा किसी का ध्यान

रवींद्र जडेजा इस मैच के लिए फिट होकर टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन पिछले मैच में अक्षर पटेल के प्रदर्शन को देखते हुए जडेजा की टीम में वापसी मुश्किल लग रही है. भारत को ODI सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज भी खेलनी है. टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी. 

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया को Paddy Upton का सपोर्ट, T20 World Cup तक के लिए जुड़ेंगे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

टीम इंडिया संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह. 

वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग XI: शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श.