एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच खेला गया. ये मैच काफी रोमांचक रहा और आखिरी ओवर में मैच का फैसला हुआ. पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम खान ने दो लगातार छक्के लगा कर मैच का पासा पलट दिया और पाकिस्तान को एक विकेट से जीत हासिल हो गई. इस मैच के जीतने के बाद जहां एक ओर पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में जगह पक्का हो गया. वहीं, भारत के लिए एशिया कप में उम्मीद खत्म हो गई है. अफगानिस्तान के लिए भी ये निराशाजनक रहा. लेकिन ये मैच काफी विवादों से भर गया है. इस मैच के बाद पाकिस्तान के आसिफ अली को बैन करने की मांग की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2022 के वॉर्मअप मैच का शेड्यूल, कीवी और कंगारू से टकराएगी टीम इंडिया

दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ी आसिफ अली ने अफगान गेंदबाज फरीद अहमद मलिक पर बल्ला उठा दिया. आसिफ आउट होने के बाद अहमद मलिक से टकरा गए और उन्हें धक्का भी दे दिया. इस हड़कत की वजह से क्रिकेट जगत में आसिफ अली की निंदा की जा रही है. कुछ अफगानिस्तान के क्रिकेटर आसिफ अली को आईसीसी से बैन करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ICC T20I Ranking: बाबर आजम से छिनी नंबर एक की कुर्सी, देखें ताजा रैंकिंग

क्रिकेट मैदान में खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हो जाती है लेकिन, किसी खिलाड़ी पर बल्ला उठाना और उसे घूंसा मारना ये किसी भी खिलाड़ी के लिए असभ्य है. मैदान पर ऐसा होना काफी शर्मनाक है. क्योंकि खिलाड़ी अपने देश को रिप्रजेंट करते हैं.

यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड की T20 World Cup स्क्वॉड में बड़ा बदलाव, विस्फोटक ओपनर की हुई एंट्री

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान गुलबदीन नैब ने ट्विटर पर लिखा, ‘आसिफ अली ने इस तरह की बेवकूफी मैदान पर दिखाई, उन्हें टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से बैन कर देना चाहिए. किसी भी गेंदबाज को बल्लेबाज के आउट होने का जश्न मनाने का हक है, इसमें ऐसे लड़ाई करना सही नहीं है.’

यह भी पढ़ेंः T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए सभी टीमों की फुल स्क्वॉड देखें

मैच खत्म होने के बाद मैदान पर हुई लड़ाई का असर स्टेडियम पर भी दिखा. जहां अफगानिस्तान के फैन्स और पाकिस्तान के फैन्स आपस में भिड़ गए. स्टेडियम में पाकिस्तान के दर्शकों ने खूब उत्पात मचाया.