इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. जॉनी बेयरस्टो (Jonathan Bairstow) को गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. ऐसे में उनकी जगह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) को टीम में शामिल किया गया है. हेल्स ने इंग्लैंड के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2019 में खेला था.  

यह भी पढ़ें: ICC T20I Ranking: बाबर आजम से छिनी नंबर एक की कुर्सी, देखें ताजा रैंकिंग

जॉनी बेयरस्टो के बाएं टखने में पिछले हफ्ते चोट लगी थी. एलेक्स हेल्स वर्ल्ड कप टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले इंग्लिश टीम के साथ पाकिस्तान का दौरा करेंगे. इस दौरे पर 7 मैच की टी20 और तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. 

एलेक्स हेल्स अब तक 60 T20I मुकाबलों में 31.02 की औसत और 136.66 की स्ट्राइक रेट से 1644 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक शतकीय और 8 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के बाद अब क्रिकेट के पीछे पड़ा बायकॉट गैंग, उठी #BoycottIPL की मांग

England Squad for T20 World Cup: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.

Squad for Pakistan T20Is: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रुक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक, डेविड मालन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: Asia Cup points table: जानें भारत अभी भी कैसे खेल सकती है एशिया कप का फाइनल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2 सितंबर को ही इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान किया था. ईसीबी ने जेसन रॉय जैसे बड़े खिलाड़ी की टीम से छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पर इसी साल टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले फिल सॉल्ट को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है.

इसके अलावा जोस बटलर पहली बार किसी ग्लोबल टूर्नामेंट में बतौर कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे. फिलहाल वह पिंडली की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान दौरे के लिए वह टीम में वापसी करेंगे.