प्लेयर ऑफ द मैच (player of the match) या फिर मैन ऑफ द मैच अवार्ड (Man of the Match Award)उस प्लयेर को दिया जाता है, जिस खिलाड़ी के दम पर टीम को जीत मिलने पर अहम भूमिका निभाई हो. लेकिन आपको पता हैं कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी कई मौके आए हैं, जब एक खिलाड़ी के बजाए पूरी टीम को प्लेयर ऑफ द मैच (Team Man of the Match Award) के खिताब से नवाजा गया है. जी, हां, एक नहीं ऐसे तीन बार हुआ है, जब पूरी टीम टीम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कपिल देव का बड़ा बयान, बोले- सचिन का 50 फीसदी भी…

पहली बार 1996 में हुआ ऐसा (‘न्यूजीलैंड टीम’ को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब)

वर्ष 1996 में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच जॉर्जटाउन वनडे मैच खेला गया था. इस मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ था. मैच में न्यूजीलैंड को 4 रन से जीत मिली थी. लेकिन टीम के सभी खिलाडि़यों ने अंत कर लड़ाई लड़ी और टीम के लिए जीत हासिल की. इसी कारण इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. जॉर्जटाउन में 3 अप्रैल 1996 को हुए इस वनडे मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 158 रन ही बना सकी. इसके बाद वेस्टंडीज की टीम ने 49.1 ओवर में 154 रन बना सकी. कीवी टीम 4 रन से मैच में जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: VIDEO: वो गेंद जिसने शेन वॉर्न को क्रिकेट के पन्नों में अमर कर दिया

आपको बता दें कि वेस्टंडीज टीम की पारी 35 ओवर में ही समाप्त हो गई थी.तो ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड यह मुकाबला आसानी के साथ हार जाएगी. लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 154 पर आउट कर मैच का पासा पलट दिया था. इस मुकाबले में जीत हासिल होने के बाद न्यूजीलैंड टीम को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. बता दें कि ऐसा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ था.

यह भी पढ़ें: दुनिया में उमरान की स्पीड की वाहवाही, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज के बिगड़ैल बोल

दूसरी घटना 1996 में ही घटी (‘पाकिस्तान टीम’ को मिला प्लेयर ऑफ द मैच)

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में तीसरे वनडे मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 50 ओवर में 247 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने यह मैच 8 विकेट खोकर 50वें ओवर में जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अनवर ने 37, सईद अनवर ने 61, आमिर सोहेल ने 29 और एजाज अहमद ने 59 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम के 6 विकेट 199 रन पर गिर गए थे. यहां से पाकिस्तान की टीम लगभग मुकाबला हार गई थी. लेकिन रशीद लतीफ ने शानदार प्रर्दशन कर 28 गेंदों पर 31 रन बनाकर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय

इस मैच में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों का बराबर योगदान था, जिसके कारण पाकिस्तान को यह जीत मिली थी. यही कारण रहा कि इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि ‘पाकिस्तान टीम’ को दिया गया.

यह भी पढ़ें: दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने 567 मिनट की पारी खेल क्रिकेट जगत में मचाया गदर

  टेस्ट मैच में भी आया एक मौका (5th Test, Centurion, January 15 – 18, 1999, SA vs WI)

पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ऐसा मौका वर्ष 1999 में देखन को मिला, जब सेंचुरियन में वेस्टइंडीज और अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. 1999 में 15 से 18 जनवरी तक खेले गए इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 351 रन बनाकर जीत हासिल की. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसी वजह से ‘टीम’ को प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: लौटते ही कहर बनकर बरपे जेम्स एंडरसन, बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड