ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गया है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 70 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बना ली है. लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दूसरा फाइनलिस्ट कौन होगा इसका फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज से होगा. 

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का परिणाम क्या होगा इसपर सिर्फ भारत और इंग्लैंड की ही नहीं बल्कि फाइनल की तीसरी दावेदार ऑस्ट्रेलिया की भी नजर टिकी है. आइए जानते हैं इस सीरीज के नतीजे कैसे दूसरा फाइनलिस्ट तय करेंगे. 

भारतीय टीम फिलहाल 71.7 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है, जबकि न्यूजीलैंड 70 और ऑस्ट्रेलिया 69.2 प्रतिशत के बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 65.2 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में अगर कम से कम दो मैच जीतने में सफल रही तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी. इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए तीन मैच जीतने होंगे. अगर यह श्रृंखला ड्रा पर समाप्त हुई तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मौका बन सकता है. डब्ल्यूटीसी फाइनल 18 जून से लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा.

ICC ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए IND vs ENG सीरीज का रिजल्ट क्या होना चाहिए – 2-0, 2-1, 3-0, 3-1, 4-0 भारत के पक्ष में. ऐसा होने पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.