भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: रहस्य बनी शेन वॉर्न की मौत! CCTV फुटेज से हुए हैरान करने वाले खुलासे

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने अक्षर पटेल को 12-16 मार्च तक बेंगलुरू में खेले जाने वाले दूसरे पेटीएम टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. ऑलराउंडर ने अपना रिहैब पूरा कर लिया है और BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें हरी झंडी दे दी है. कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड से बाहर किया गया है. 

अक्षर पटेल चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं. 27 वर्षीय कुलदीप को अब टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टीम में अब दो लेफ्ट आर्म स्पिनर हो चुके हैं, ऐसे में कुलदीप की कोई जरूरत नहीं है. मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरा था.

यह भी पढ़ें: WTC points table में अब नंबर वन नहीं रहा श्रीलंका, जानें भारत की रैंकिंग

सीधे प्लेइंग-XI में आ सकते हैं अक्षर 

पहले टेस्ट में तीसरे स्पिनर के रूप में जयंत यादव को जगह मिली थी. लेकिन अक्षर पटेल के हाल के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है. ऐसे में वह टीम में सीधे जगह बना सकते हैं.  अगर बेंगलुरु में भी टीम मैनेजमेंट तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला करती है, तो अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, रविचंद्रन अश्विन, सौरभ कुमार, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अक्षर पटेल. 

यह भी पढ़ें: इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में तुरंत लाओ, पिछली 10 पारी में 5 बार बना चुका है 150 से अधिक रन