न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. पांच मैच की सीरीज का पहला मैच सोमवार को क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 53 रन से जीत लिया है. ये मुकाबला आईपीएल के लिहाज से भी महत्वपूर्ण था. दोनों टीमों में मिलाकर कुल तीन खिलाड़ी ऐसे थे जिनको 18 फरवरी को हुए आईपीएल ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये से अधिक कीमत पर खरीदा गया था. ऐसे में इस मैच में उनके प्रदर्शन को लेकर चर्चा होनी जरूरी है. 

इसमें से दो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं- ग्लेन मैक्सवेल और जाय रिचर्डसन. वहीं एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड का है- काइल जैमीसन. मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में और जैमीसन को 15 करोड़ में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है. जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा. 

इन तीनों खिलाड़ियों में सबसे अच्छा प्रदर्शन जाय रिचर्डसन का रहा, जिन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी कर 31 रन देकर दो विकेट झटके और 11 गेंद में 11 रन भी बनाये. मैक्सवेल 5 गेंद में 1 रन ही बना पाए. वहीं काइल जैमीसन ने तीन ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया. 

ये भी पढ़ें: माइकल वॉन से भिड़े बेन स्टोक्स, भारतीय पिचों के बचाव में कही ये बात

डेवोन कॉनवे की 59 गेंदों पर खेली गयी 99 रन की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया. दक्षिण अफ्रीका में जन्में कॉनवे का ये टी20 इंटरनेशनल में अपना सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 11 रन था. उनकी नाबाद पारी से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रही. 

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर आउट हो गयी. इस तरह से न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर चार विकेट लिये.

ये भी पढ़ें: सुरेश रैना की धमाकेदार पारी, 19 गेंदों में फिफ्टी, 46 गेंदों में शतक