West Indies vs Zimbabwe; वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर अपनी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदों को जिन्दा रखा है. अगर वेस्टइंडीज ये मुकाबला हार जाती तो उसका अगले दौर में जाना लगभग नामुमकिन हो जाता. वेस्टइंडीज  पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद 7 विकेट खोकर 153 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे 18.2 ओवर में 122 रन बनाकर आउट हो गई और ये मुकाबला 31 रन से हार गई. 

टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे पर लंबे कद के गेंदबाज अल्जारी जोसफ भारी पड़े. अल्जारी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिम्बाब्वे इस झटके से नहीं उभर सकी. जिम्बाब्वे ने पहला विकेट 29 रन के स्कोर पर रेजिस चकाब्वा के रूप में खोया. 47 रन पर दूसरा विकेट गिरा. ये दोनों विकेट अल्जारी जोसफ ने ही लिए. यहां से वेस्टइंडीज लगातार विकेट चटकाती गई. तीसरा विकेट 48, चौथा 58, पांचवां 64, छठा 79, सातवां 92, आठवां 102, नौवां 120 और आखिरी विकेट 122 रन के स्कोर पर गिरा. जिम्बाब्वे के लिए ल्यूक जॉन्गवे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. जेसन होल्डर ने भी 3 विकेट चटकाए. 

वेस्टइंडीज के लिए जोनाथन चार्ल्स ने सर्वाधिक 45 रन की पारी खेली. रोवमैन पॉवेल ने 28 और अकील हुसैन ने नाबाद 23 रन की पारी खेली.