भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा. ये मैच आखिर में रोमांचक था लेकिन टीम इंडिया की शुरुआती पारी ने सभी को निराश किया. टीम इंडिया के टॉप ऑडर्र काफी खराब रही. हालांकि, टॉप पांच में सूर्यकुमार यादव ने अच्छी कोशिश की और अर्धशतक जड़ा. वहीं, ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी सस्ते में निपट गए. वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.हालांकि, हार्दिक पांड्या का विकेट काफी चर्चाओं में है. इसका वीडियो भी वायल हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः धोनी के दोस्त ने 3 साल बाद की रणजी में वापसी, पहले ही मैच में ठोके 283 रन

दरअसल, टीम इंडिया की टॉप ऑडर्र धराशाही होने के बाद सूर्यकुमार पाड़ी को संभाले थे. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या पर जिम्मेदारी संभालने आए. लेकिन इस बार भी पांड्या कुछ नहीं कर पाए. हार्दिक पाड्या महज 12 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर अपना कैच गवां बैठे. विकेट पीछे कीपर कुशल मेंडिस ने उनका कैच चीते की तरह झपट पड़े.मेंडिस ने हवा में हार्दिक पांड्या का कैच लपक लिया. इसके साथ ही टीम की हालत और भी खराब हो गई.

आपको बता दें, श्रीलंका ने टीम इंडिया को 207 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन टीम इंडिया 20 ओवर में 190 रन ही बना सकी. सूर्यकुमार और अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की. वहीं, शिवम मावी ने टीम को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिर में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2023: सितंबर में होगा भारत-पाक का महामुकाबला, जानें किस ग्रुप में है कौन सी टीम

टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड

ईशान किशन- 2 रन, शुभमन गिल- 5 रन, राहुल त्रिपाठी- 5 रन, सूर्यकुमार यादव- 51 रन, हार्दिक पांड्या- 12 रन, दीपक हुड्डा- 9 रन, अक्षर पटेल- 65 रन, शिवम मावी- 26 रन, उमरान मलिक- नाबाद 1 रन