International League T20, VIP vs SJH Dream11 Prediction and Dubai International Cricket Stadium, Dubai Pitch Report in Hindi: इंटरनेशनल लीग टी20 का चौथा मुकाबला डेजर्ट वाइपर्स और शारजाह वाॅरियर्स (Desert Vipers vs Sharjah Warriors Dream11 Prediction in Hindi) के बीच खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये मुकाबला 15 जनवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए आपको मुकाबले से पहले ड्रीम11 टीम (VIP vs SJH Dream11 Prediction Hindi) और पिच रिपोर्ट (Dubai International Stadium Pitch Report Hindi) के बारे में बताते हैं.  

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Century list: विराट कोहली के सभी फॉर्मेट में कुल कितने शतक हैं?

डेजर्ट वाइपर्स vs शारजाह वाॅरियर्स ड्रीम 11 टीम (VIP vs SJH Dream11 Prediction)

विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज़, सैम बिलिंग्स

बल्लेबाज: एविन लुईस, डेविड मलान, एलेक्स हेल्स (कप्तान), कॉलिन मुनरो

ऑलराउंडर: मोईन अली (उपकप्तान), मोहम्मद नबी

गेंदबाज: शेल्डन कॉटरेल, क्रिस वोक्स, जुनैद सिद्दीकी

यह भी पढ़ें: Shubman Gill ODI Record: शुभमन गिल के वनडे में शतक, अर्धशतक, औसत, स्ट्राइक रेट और रन जानें

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Dubai International Cricket Stadium, Dubai pitch report in Hindi)

हाल के सालों में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचा है. उन्होंने पिछले 23 टी20 में से 19 जीते में जीत हासिल की. बता दें कि यहां पेसर नई गेंद के साथ डेक से महत्वपूर्ण सीम मूवमेंट का उत्पादन करेंगे, जैसा कि उन्होंने एशिया कप 2022 के मैचों के दौरान किया था, जो बल्लेबाजों के लिए शुरु में मुश्किल खड़ी कर सकता है. ये आमतौर पर कम स्कोर वाला क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें गेंदबाजी करने वाली पहली टीम शुरू से ही खेल को नियंत्रित करती है. साल 2009 के बाद से यहां खेले गए 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों का औसत स्कोर 146.8 रन है.  

यह भी पढ़ें: 13 वर्षीय यश चावड़े ने रचा इतिहास, अंडर-14 टूर्नामेंट में ठोके 500 से ज्यादा रन

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

डेजर्ट वाइपर्स की संभावित प्लेइंग-11 

कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, शरफेन रदरफोर्ड, टॉम करन, बेनी हॉवेल, रोहन मुस्तफा, रुबेन ट्रम्पलमैन, शेल्डन कॉटरेल, शिराज़ अहमद, मतीशा पथिराना

शारजाह वाॅरियर्स की संभावित प्लेइंग-11 

एविन लुईस, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, डेविड मालन, जो डेनली, मोइन अली (कप्तान), मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, नवीन-उल-हक