मुंबई के धमाकेदार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है. उनके बल्ले ने इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जमकर रन बरसाए. मुंबई (Mumbai) की ओर से खेलते हुए सरफराज ने मध्यप्रदेश के गेंदबाजों के पसीने छुड़वा दिये. 134 गेंद खेलते हुए उन्होंने इस सीजन का अपना चौथा शतक पूरा किया. उन्होंने इस सीजन में 150 से अधिक के औसत से 900 से ज्यादा रन बनाए हैं.

यह भी पढ़े: सरफराज खान का धुआंधार प्रदर्शन जारी, 18 गेंदों में कूटे 80 रन

यह भी पढ़े: IND tour of ENG: टीम इंडिया के खिलाफ खेलेंगे पंत, पुजारा, बुमराह और कृष्णा

अपनी शतकीय पारी के बाद सरफराज (Sarfaraz Khan) मैदान पर भावुक हो गए. वे शतक जड़ने का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाते हुए दिखाई दिए. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) को याद करते हुए सरफराज ने उनका सिगनेचर स्टेप कॉपी किया और हवा में हाथ लहरा दिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता हैं कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) शतक जड़ने के बाद काफी ज्यादा भावुक हो गए और उनकी नम आंखें भी इस दर्द को साफ बयां करती हुई नजर आईं.

यह भी पढ़े: जोस बटलर ने दो टप्पे वाली बॉल पर जड़ा अनोखा छक्का, देखें वीडियो

रणजी के मात्र 2 सीजन में बनाये 900 रन

रणजी ट्रॉफी के 87 साल के इतिहास में सरफराज खान तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने मात्र दो सीजन में 900 रनों का आंकड़ा पार किया है. उनसे पहले यह कारनामा अजय शर्मा (Ajay Sharma) और वसीम जाफर (Waseem Zafar)ने किया था. रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 34 पारियों में 8 बार 100 का आंकड़ा पार किया है जिसमें 7 बार वह 150 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं.