टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में एक नया कीर्तिमान रचा गया है. इसमें सबसे कम उम्र की गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतने वाली खिलाड़ी है जो महज 13 साल की है. इन खिलाड़ियों में जापान और ब्राजील की खिलाड़ी शामिल हो गई है. ब्राजील की रेसा लील और जापान की मोमिजी निशिया का नाम शामिल किया गया है. दोनों ही खिलाड़ी स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग गेम खेलते हैं जो पहली बार ओलंपिक में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें-Fact Check: रेसलर प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं जीता है गोल्ड

जापान की मोमिजी निशिया ने टोक्य ओलंपिक 2020 में इतिहास रच दिया है. 13 साल 330 दिन की उम्र में मोमिजी निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही वह ओलंपिक में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने वाली एथलीट बन गई हैं. बता दें कि स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग पहली बार ओलंपिक में शामिल हुआ है. वहीं, जापान की ही नाकायमा फुना ने सबसे कम 16 साल में बॉन्ज मेडल जीता है.

13 साल की ब्राजील की खिलाड़ी रेसा लील ने स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में सिल्वर मेडल जीता और ओलंपिक की सबसे युवा मेडलिस्ट बन गई. 13 साल 330 दिन की मोमिजी और 13 साल की लील ने आखिरी मुकाबले में धूम मचा दी. दोनों ने अपने खेल के जौहर का जमकर प्रदर्शन किया. लेकिन अंत में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मोमिजी ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया.

अब तक जापान ने 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मिलाकर 10 मेडल हासिल किया है. और मेडल की दौर में तीसरे स्थान पर है. वहीं, ब्राजील ने अब तक कोई गोल्ड नहीं जीता है. हालांकि, 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल उसके हाथ लग पाया है.

यह भी पढ़ेंः फुटबॉल खेलते धोनी और रणवीर सिंह हुए स्पॉट, जादू की झप्पी वाली फोटो वायरल