THU vs STR Dream11 prediction today match in Hindi;  बिग बैश लीग 2022-23 (BBL 2022-23) के पांचवें मैच में सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers) आपने-सामने होंगी. ये मुकाबला सिडनी के सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम (Sydney Showground Stadium, Sydney) में खेला जाएगा. थंडर और स्ट्राइकर्स के बीच ये मैच 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर खेला जाएगा. सिडनी थंडर्स ने अपने पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स को एक विकेट से मैच की आखिरी गेंद पर हराया था. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स को 51 रन के बड़े अंतर से हराया था. आइए इस मैच की ड्रीम 11 टीम और सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं अल्लाह मोहम्मद गजनफर? IPL बेस प्राइस, उम्र, लंबाई और आंकड़े जानें

सिडनी थंडर स्क्वॉड बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स स्क्वॉड ड्रीम 11 टीम (THU vs STR Dream11 prediction today match in Hindi)

विकेटकीपर: मैथ्यू गिलक्स

बल्लेबाज: राइली रूसो, क्रिस लिन, एलेक्स हेल्स, एडम होजे

ऑलराउंडर: डेनियल सैम्स (कप्तान), जेसन संघा, मैथ्यू शॉर्ट

गेंदबाज: राशिद खान (उपकप्तान), पीटर सिडल, फजलहक फारूकी

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, कर दिखाया पापा सचिन जैसा कारनामा

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Sydney showground stadium pitch report in hindi)

सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम की पिच सीमित ओवर क्रिकेट में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को अच्छे प्रदर्शन का मौका देती है. यहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी मदद है. पिछले BBL सीजन में इस मैदान का औसत स्कोर 164 रन था. पिछले सीजन में यहां पर पूरे टूर्नामेंट में औसतन लगभग चार विकेट पावरप्ले में गिरे थे. पिछले सीजन में भी तेज गेंदबाजों ने 69 प्रतिशत विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें: Harmanpreet kaur ने T20I क्रिकेट में किया सबसे बड़ा कारनामा, इस मामले में बनी नंबर वन प्लेयर

THU vs STR playing 11

सिडनी थंडर प्लेइंग XI (Sydney Thunder Playing XI)

ओलिवर डेविस, एलेक्स हेल्स, एलेक्स रॉस, राइली रूसो, जेसन संघा (कप्तान), डेनियल सैम्स, मैथ्यू गिलक्स, ब्रेंडन डॉगेट, क्रिस ग्रीन, फजलहक फारूकी, गुरिंदर संधू.  

एडिलेड स्ट्राइकर्स प्लेइंग XI (Adelaide Strikers Playing XI)

जैक विदराल्ड, मैट शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होजे, हैरी नीलसन (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, थॉमस केली, राशिद खान, वेस अगर, हेनरी थॉर्नटन, पीटर सिडल (कप्तान).

यह भी पढ़ें: Kane Williamson ने टेस्ट टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा, जानें कौन बना न्यूजीलैंड का कप्तान

सिडनी थंडर स्क्वॉड: एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, एलेक्स रॉस, सैम व्हिटमैन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, जेसन संघा (कप्तान), क्रिस ग्रीन, ओलिवर डेविस, डैनियल सैम्स, मैथ्यू गिलक्स, बैक्सटर होल्ट, ब्रेंडन डोगेट, नाथन मैकएंड्रयू, उस्मान कादिर, तनवीर संघा, फजल हक फारूकी, गुरिंदर संधू.   

यह भी पढ़ें: कौन हैं अर्जुन तेंदुलकर? उम्र, लंबाई, रणजी टीम और आंकड़े जानें

एडिलेड स्ट्राइकर्स स्क्वॉड: जैक विदराल्ड, मैथ्यू शॉर्ट, क्रिस लिन, एडम होजे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, राशिद खान, थॉमस केली, हैरी नील्सन (विकेटकीपर), वेस अगर, हेनरी थॉर्नटन, पीटर सिडल (कप्तान), एलेक्स केरी, ट्रैविस हेड, हैरी कॉनवे, बेन मैनेंटी, हेनरी हंट, जॉर्डन बकिंघम, रयान गिब्सन, कैमरन बॉयस.