Sydney Thunder vs Melbourne Stars Dream11 prediction: बिग बैश के 12वें सीजन की शुरुआत सिडनी थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबले से होगी. BBL 2022-2023 का पहला मुकाबला सिडनी थंडर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच कैनबेरा के मनुका ओवल मैदान पर 13 दिसंबर को खेला जा रहा है. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा. आइए इस मैच की ड्रीम 11 टीम देख लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: रनों के अंबार पर खड़े जो रूट ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बने ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे क्रिकेटर

आप इस मैच के लिए डैनियल सैम्स को कप्तान और मार्कस स्टोइनिस को उपकप्तान नियुक्त कर सकते हैं. इसके अलावा एडम जैम्पा, ट्रेंट बोल्ट, एलेक्स हेल्स और राइली रूसो इस मैच में खेल रहे कुछ अन्य बड़े नाम हैं. 

यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh net worth: युवराज सिंह की कुल संपत्ति उड़ा देगी आपके होश, आजकल के स्टार अभी भी उनके सामने फीके

सिडनी थंडर्स बनाम मेलबर्न स्टार्स ड्रीम 11 टीम (THU vs STA Dream11 team)

विकेटकीपर: जे क्लार्क

बल्लेबाज: जो बर्न्स, हिल्टन कार्टराइट, एलेक्स हेल्स, राइली रूसो

ऑल-राउंडर: डैनियल सैम्स (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस (उपकप्तान), बी वेबस्टर

गेंदबाज: फजलहक फारूकी, एडम जैम्पा, ट्रेंट बोल्ट 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर में घुसकर रौंदा, 22 साल बाद PAK की धरती पर जीती सीरीज

दोनों टीमों की प्लेइंग XI (Sydney Thunder vs Melbourne Stars playing 11)

सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders)

एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर), राइली रूसो, जेसन संघा (कप्तान), डैनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, ओलिवर डेविस, क्रिस ग्रीन, गुरिंदर संधू, फजल हक फारूकी, ब्रेंडन डोगेट.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बताया- सर्वकालिक महान

मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars)

टॉम रॉजर्स, जो क्लार्क (विकेटकीपर), जो बर्न्स, निक लार्किन, मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराईट, ब्यू वेबस्टर, ल्यूक वुड, नाथन कूल्टर-नाइल, एडम जेम्पा (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट.

यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया, जो साल 2022 में कोई और नहीं कर सका

दोनों टीमों की फुल स्क्वॉड 

मेलबर्न स्टार्स स्क्वॉड: मार्कस स्टोइनिस, जो बर्न्स, निक लार्किन, हिल्टन कार्टराइट, ब्रॉडी काउच, जो क्लार्क (विकेटकीपर), क्लिंट हिंकलिफ़, ब्यू वेबस्टर, नाथन कूल्टर-नाइल, ल्यूक वुड, एडम जैम्पा (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, टॉम रॉजर्स, लियाम हैचर, टॉम ओ कॉनेल, सैमुअल इलियट, कैंपबेल कैलावे, कैमरन मैकक्लेर.

सिडनी थंडर स्क्वॉड: एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर, राइली रूसो, एलेक्स रॉस, सैम व्हिटमैन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, जेसन संघा (कप्तान), क्रिस ग्रीन, ओलिवर डेविस, डैनियल सैम्स, मैथ्यू गिलक्स, बैक्सटर होल्ट, ब्रेंडन डोगेट, नाथन मैकएंड्रयू, उस्मान कादिर, तनवीर संघा, फजल हक फारूकी, गुरिंदर संधू.