इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो सकता हैं. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में गुरुवार को यह फैसला लिया गया है. फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि आईपीएल की तारीख का कब ऐलान होगा. जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल का 15वां सीजन भारत में ही होगा. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो सकता हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) की मांगों को स्वीकार कर लिया है.आईपीएल के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार ने आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत के लिए शनिवार का दिन रखने के लिए कहा था.

इंडियन प्रीमियर लीग अगली महीने की 26 तारीख से शुरू हो सकता हैं और चार मैदानों पर ही सभी लीग मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें मुंबई में कुल 55 मैच होंगे, जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे.मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान में 20 , वानखेड़े स्टेडियम में 20, सीसीआई में 15 और पुणे में भी 15 मैच का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कसीनो ने इस्तेमाल की बदली हुई तस्वीर तो सचिन हुए आग बबूला, बोले- कानूनी कार्रवाई करेंगे

ये टीमें होंगी आईपीएल 2022 में शामिल

दिल्ली कैपिटल्स

पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

मुंबई इंडियंस

सनराइजर्स हैदराबाद

गुजरात टाइटन्स

राजस्थान रॉयल्स

यह भी पढ़ें: मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 12 साल पहले किया था ऐसा कारनामा, जिसे देखते ही झूम उठा था पूरा देश

आईपीएल में मैच के दौरान इस बार स्टेडियम में दर्शकों के जाने की अनुमति दी जाएगी. इसका फैसला महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक लिया जाएगा. 25 या 50 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन फरवरी में ही हुआ था. इस बार के मेगा ऑक्शन 200 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगी. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा है. यह इस साल के सबसे महंगे प्लेयर बने.

बीसीसीआई ने अभ्यास के लिए चार मैदान चुने हैं. इसे गवर्निंग काउंसिल काफी समय से विचार कर रहा था. टीमें दक्षिण मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीकेसी मैदान, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और कांदिवली या ठाणे में एमसीए ग्राउंड में अभ्यास कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने पहले टीम इंडिया को दिया झटका, अब IPL की टीम CSK को भी मिल सकती है बुरी खबर