टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. स्क्वॉड के ऐलान के बाद ये तय हो गया है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही WTC फाइनल में ओपनिंग करते नजर आएंगे. भारत-न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से सॉउथैंप्टन के रोज़ बाउल स्टेडियम में WTC फाइनल खेला जाना है. 

इस टीम में दो ओपनर्स के अलावा, चार मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं, दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, दो स्पिनर हैं और पांच तेज गेंदबाज हैं. पूर्वानुमानों के आधार पर देखें तो इस 15 सदस्यीय टीम में कोई भी नाम चौंकाने वाला नहीं है. 

यह भी पढ़ें- IND v NZ: जिसने जीता WTC Final उसकी चांदी, 12 करोड़ के साथ मिलेगा ये खूबसूरत इनाम

टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 

न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय स्क्वॉड 

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बी जे वाटलिंग, विल यंग.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर