एडिलेड ओवल में हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और इंग्लैंड (England) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ी जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली. जोस बटलर (Jos Buttler) ने 80 रन बनाए तो वहीं एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 86. दोनों ने लाजवाब नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में Most runs, Most Sixes और Best Strike Rate वाले बल्लेबाजों की लिस्ट देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 16 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने 28 बॉल खेलकर 27 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके जड़े. विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का जड़ा.

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने साल में 1000 T20I रन पूरे किए, देखें ताबड़तोड़ पारी से बने 5 रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. उन्होंने 10 बॉल पर 14 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा. हार्दिक पांड्या की पारी भी लाजवाब रही. उन्होंने सिर्फ 33 बॉल में 63 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े. इस तरह टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाने में कामयाब रही.

169 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने और एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेली. दोनों ने टीम को बड़ी जीत दिलाई. जोस बटलर ने 49 बॉल पर नाबाद 80 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, एलेक्स हेल्स की बात करें तो उन्होंने 47 बॉल पर नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े. इस तरह इन दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड को जीत दिलाई.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी एलेक्स हेल्स को लाजवाब पारी के चलते ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि एलेक्स हेल्स ने मात्र 47 बॉल में 86 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े.