Suryakumar Yadav: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच खेला गया. इस मैच में भारत को 21 रन से हार मिली. हालांकि, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार भले ही टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए लेकिन उन्होंने अपने बल्लेबाजी से टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड दर्ज किया है. सूर्यकुमार ने अपने 47 रन की पारी से दो दिग्गज बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 34 गेंद में 47 रनों की पारी खेली साथ ही अर्धशतक से चुक गए. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े.वहीं, सूर्यकुमार ने 47 रन की इस पारी से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

य़ह भी पढ़ेंः VIDEO: वॉशिंगटन सुंदर ने ‘सुपरमैन’ बन लपका धांसू कैच, जिसने देखा रह गया सन्न

सूर्यकुमार यादव ने धोनी और रैना का रिकॉर्ड तोड़ा

दरअसल, सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव के अब 46 टी20 इंटरनेशनल मैचों में तीन शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 1625 रन हैं. जबकि एमएस धोनी ने 98 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाए हैं. वहीं सुरेश रैना ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1605 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने अब इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ेंः ICC ODI Ranking में सिराज बने नंबर वन, विराट को पछाड़ शुभमन निकले आगे

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बता दें, भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली का है. जिन्होंने 4008 रन बनाए हैं. उन्होंने 115 मैच में 1 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा जिन्होंने 3853 रन बनाए हैं. रोहित ने 148 मैच में 4 शतक और 29 अर्धशतक बनाए हैं. तीसरे नंबर पर केएल राहुल है जिन्होंने 2265 रन बनाए हैं. राहुल ने 72 मैच में दो शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. चौथे नंबर पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 68 मैच खेलकर 1759 रन बनाए है. शिखर ने 11 अर्धशतक जड़े हैं. अब पांचवें नंबर पर 1625 रन बनाकर सूर्यकुमार ने अपना जगह बना लिया है. जल्द ही वह शिखर धवन का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.