Steven Smith in BBL: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेला जा रहा बिग बैश लीग यानी की BBL काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस टूर्नामेंट में एक से एख रिकॉर्ड बन रहे हैं. 23 जनवरी को होबार्ट हरिकेंस और सिडनी सिक्सर्स का मैच खेला गया. इस मैच में ऐसा कारनामा हुआ जो शायद ही आपने सुना होगा. इस मैच में एक गेंद पर 16 रन बनाए गए.वहीं, इस मैच में स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने जबरदस्त पारी खेली और 33 गेंद में 66 रन बनाए. वहीं, उन्हीं की बल्लेबाजी में एक गेंद में 16 रन बने.

यह भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan के भाई मुशीर खान ने मचाया तहलका, जड़ डाला धमाकेदार तिहरा शतक

Steven Smith ने एक गेंद पर कैसे बनाए 16 रन

दरअसल, सिडनी सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में एक ऐसा घटना घटा जिसे देख कर सभी हैरान रह गए. मैच के एक गेंद पर 16 रन का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. क्योंकि दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जब स्ट्राइक पर स्टीव थे तो जोएल पेरिस ने गेंद फेंकी और उन्होंने छक्का जड़ दिया लेकिन ये गेंद नो-बॉल थी. इससे 7 रन आए. जबकि इसके बाद जब फ्री हिट का गेंद फेंका गया तो वह वाइड हुआ साथ ही वह फाइनल लेग में बाउंड्री के पार चली गई. यानी अभी भी एक फ्री हिट बाकी था और रन 12 हो गए. इसके बाद फ्री हिट के लिए गेंद फेंका गया तो स्टीव ने गेंद को चौका भेज दिया और एक लीगल गेंद पर 16 रन बन गए.

यह भी पढ़ेंः ICC T20I Team of The Year का ऐलान, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी

स्मिथ ने लगाए छह छक्के और चार चौके

गौरतलब है कि मैच में स्मिथ ने छह छक्के और चार चौके जड़े. इससे पहले स्मिथ ने लगाताार दो मौकों पर शतकीय पारियां खेली थी.स्टीव स्मिथ ने पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी.

आपको बता दें, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है. ऐसे में स्टीव स्मिथ का फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वहीं, स्टीव का टेस्ट रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है.