हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hocky World Cup 2023) का आगाज हो चुका है. वहीं, पहले ही दिन पुरुष हॉकी टीम (Man’s Hockey Team) का मैच है. भारतीय हॉकी टीम स्पेन से भिड़ने जा रही है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम को बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शुभकामनाएं दी है.

दरअसल, हॉकी और शाहरुख के एक फैंस ने सवाल किया कि, क्या आप हॉकी देखना पसंद करते हैं, ओडिशा में हॉकी वर्ल्ड कप हो रहा है, यहां जाने की कोई योजना है क्या? चकदे इंडिया

य़ह भी पढ़ेंः FIH Men’s Hockey World Cup 2023 Live Streaming: मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप का मैच कहां और कैसे देखें?

इस सवाल पर शाहरुख खान ने अपना जवाब लिखा, जाना और देखना पसंद करता लेकिन यहां काम में व्यस्त रहता. आशा है कि आप सभी ऐसा करेंगे… और भारत को शुभकामनाएं.

आपको बता दें, मार्की हॉकी प्रतियोगिता 13 जनवरी से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित की जाएगी।

आपको बता दें, शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ के लिए व्यस्त हैं. 25 जनवरी को पठान रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म के प्रमोशन में शाहरुख व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ेंः IND vs SPA Dream11 Team Prediction Hockey in Hindi: आकाशदीप सिंह को बनाएं कप्तान, जानें मैच से जुड़ी हर एक बात

गौरतलब है कि, FIH पुरुष हॉकी विश्व कप (FIH Men’s Hockey World Cup 2023), 13 से 29 जनवरी तक भारत के ओडिशा (Odisha) राज्य के दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा.6 टीमों को चार-चार टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. मेजबान भारत पूल डी में है, जबकि गत चैंपियन बेल्जियम, जिसने भुवनेश्वर में 2018 संस्करण जीता था, पूल बी में है.

हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को बिरसा मुंडा स्टेडियम में स्पेन के खिलाफ करेगी. मैच भारतीय मानक समय (IST) शाम 7:00 बजे लाइव शुरू होने वाला है.