भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पैरालंपिक खिलाड़ियों के पूरे देश से समर्थन की मांग की है. उन्होंने पैरा खिलाड़ियों को ‘वास्तविक जीवन के नायक’ करार देते हुए देशवासियों से टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की. आपको बता दें, टोक्यो में पैरालंपिक खेल मंगलवार (24 अगस्त) से शुरू होने वाला है.

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, पैरालंपिक खेल कल से शुरू हो रहे हैं और मेरी शुभकामनाएं भारत के पूरे ध्वज दल के साथ हैं. ये महिला और पुरुष असाधारण क्षमता वाले एथलीट हैं. उन्होंने अपने जुनून, धैर्य और प्रतिबद्धता के माध्यम से शारीरिक सीमाओं को पार किया है, और हम सभी के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करते हैं.

यह भी पढ़ेंः India vs England: जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड

वहीं उन्होंने कहा, यह पैरालंपिक खेलों का समय है और मैं सभी भारतीयों से तोक्यो खेलों में भाग ले रहे देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं. पैरा खिलाड़ियों का सफर सीख देता है कि यदि जज्बा है और दृढ़ संकल्प है तो व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2021: दूसरे हाफ से पहले MS धोनी का अल्टीमेटम, बोले- अब आएगा तूफान, Video वायरल

सचिन ने कहा, मेरा मानना है कि ये महिलाएं और पुरुष विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिये वास्तविक जीवन के नायक हैं.

उन्होंने कहा कि पैरालंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का समर्थन करना जरूरी है भले ही परिणाम कुछ भी रहे.

तेंदुलकर ने कहा, मेरा मानना है कि यदि हम अपने पैरालंपिक खिलाड़ियों को उसी तरह से समर्थन दे सकते हैं जैसा हम अपने ओलंपिक नायकों और क्रिकेटरों को देते रहे हैं तो हम बेहतर समाज स्थापित कर सकते हैं. और केवल पदक विजेताओं का ही नहीं बल्कि सभी का हौसला बढ़ाना आवश्यक है. पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे सभी 54 खिलाड़ियों में से प्रत्येक पदक नहीं जीत पाएगा.

यह भी पढ़ेंः लॉर्ड्स टेस्ट: एंडरसन ने बुमराह से क्या कहा था, पता चल गया

उन्होंने एक खबर की चर्चा करते हुए कहा, मैं पढ़ रहा हूं कि हम इस बार 10 से अधिक पदक जीत सकते है. मुझे उम्मीद है कि हम और पदक जीतेंगे. रियो में हमने चार पदक जीते थे. यदि इस बार हम 10 से अधिक पदक जीतते हैं तो यह बहुत बड़ा बदलाव होगा जिसका हम सभी को जश्न मनाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली के सबसे नजदीक स्मिथ, लेकिन वो भी उनसे प्रतिमैच 5 रन कम बनाते हैं