न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वह न्यूजीलैंड के होम सीजन के खत्म होने पर संन्यास ले लेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज, और फिर ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स के साथ होने वाले 6 ODI के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.  

रॉस टेलर ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत मार्च 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नेपियर में ODI से की थी. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद 37 साल के टेलर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. इसके बाद वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 ODI के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: मोहम्मद शमी ने हासिल टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि, भावुक होकर कही ये बात

रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 110 टेस्ट, 233 ODI और 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 19 और ODI में 21 शतकीय पारियों को अंजाम दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के बाद वह डेनियल विटोरी के साथ न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक 112 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे.  

टेलर ने इंस्टाग्राम पर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, “आज मैं होम सीजन के समापन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ छह वनडे के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा. 17 साल के अविश्वसनीय समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है.”

टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 445 मैच, 18,074 रन और 40 शतक किसी भी कीवी क्रिकेटर द्वारा सर्वाधिक हैं. 

इसके साथ ही उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विजयी रन बनाकर अपने करियर को और भी चमकदार बनाया.  

यह भी पढ़ेंः इन International Cricket कप्तानों को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए किस नंबर पर है विराट और रोहित