कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बुधवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतकीय पारी के रिकॉर्ड की बराबरी की. पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 14 गेंद में 5 छक्के और 4 चौकों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले केएल राहुल भी इतनी ही गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके हैं. 

पैट कमिंस पर IPL 2022 ऑक्शन में कितने की बोली लगी

ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज व टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. कोलकाता और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नीलामी में गुजरात टाइटंस ने भी कमिंस के लिए बोली लगाई थी. हालांकि, KKR एक बार फिर कमिंस को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही. 

यह भी पढ़ें: पैट कमिंस की सुनामी में उड़ी मुंबई, जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

IPL 2020 में रिकॉर्ड 15.50 करोड़ में बिके थे

IPL 2020 के ऑक्शन की बात करें तो पैट कमिंस उस ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे. उन्हें कोलकाता ने 15.50 करोड़ के रिकॉर्ड प्राइस पर खरीदा था. 

कोलकाता और मुंबई के बीच मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 161 रन बनाए थे. इसके जवाब में एक समय 13.1 ओवर में कोलकाता ने 101 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कमिंस मैदान पर उतरे और अगली 17 गेंदों पर KKR ने 61 रन बनाकर मैच महज 16 ओवर में ही जीत लिया. कमिंस ने 15 गेंद में छह छक्के और 4 चौकों के साथ 56 रन की नाबाद रिकॉर्ड पारी खेली.  

यह भी पढ़ेंः किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं सूर्यकुमार यादव की वाइफ, देखें 5 खूबसूरत फोटोज

मुंबई इंडियंस को हराकर अब कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है. कोलकाता ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं और उन्होंने चार में से तीन में जीत दर्ज की है. कोलकाता के कुल अंक 6 हो गए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस जीरो अंक के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है. मुंबई अब तक तीन में से एक मुकाबला भी नहीं जीत पाई.

यह भी पढ़ेंः दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी का सबसे बड़ा रोड़ा है ये खिलाड़ी