दुनिया के सबसे मशहूर टेनिस खिलाड़ियों में से एक राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने शुक्रवार को निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) के साथ होने वाले विंबलडन 2022 (Wimbledon 2022) के सेमीफाइनल से अपना नाम हटा लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन टेलर फ्रिट्ज पर अपनी पांच सेट की क्वार्टर फाइनल जीत के दौरान नडाल चोटिल हो गए थे.

यह भी पढ़े: Ind vs Eng: भारत ने इंग्लैंड को दिया 199 का टारगेट, हार्दिक पांड्या ने लगाया अर्धशतक

एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में राफेल नडाल ने कहा कि ‘मैं टूर्नामेंट से बाहर हो रहा हूं. जैसा कि कल सभी ने देखा कि मैं पेट में दर्द से पीड़ित हूं. ये निश्चित है कि मेरी मांसपेशियों में समस्या उत्पन्न हो गई है.’

यह भी पढ़ेंः भारत के पूर्व गेंदबाज ने कही बड़ी बात, बुमराह कभी करना चाहेंगे कप्तानी!

नडाल ने आगे कहा कि ‘मैंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि मुझे पता है कि मैं यहां से दो मैच नहीं जीत सकता.’

राफेल नडाल ने सेमीफाइनल से पहले अभ्यास किया, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे. उन्होंने अपनी सर्विस पर कम दबाव डालने की कोशिश की और परिणाम स्वरूप सामान्य टॉपस्पिन और नियंत्रण नहीं था.

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की जंग, अगस्त में इस दिन भिड़ेंगे

क्वार्टर फाइनल में राफेल नडाल के पेट में दर्द था और उन्हें फ्रिट्ज के खिलाफ दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट की आवश्यकता पड़ी थी.

राफेल नडाल ने कहा था कि वह लगभग एक हफ्ते से दर्द का अनुभव कर रहे हैं और मैच के दौरान ये तेज हो गया.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की हार के जिम्मेदार इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर लगभग खत्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन में जीत हासिल की थी और 1969 में राॅड लेवर के बाद वह कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाले पहले व्यक्ति बनने की उम्मीद कर रहे थे.