PES vs KAR Dream11 Prediction and Pindi Club Ground Rawalpindi Pitch Report in Hindi; पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (PSL 2023) का 17वां मैच पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स (Peshawar Zalmi vs Karachi Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच 1 मार्च को भारतीय समयानुसार रात साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. रावलपिंडी का पिंडी क्लब ग्राउंड इस मैच की मेजबानी करेगा. ये इस सीजन में इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला मैच है. PSL 2023 में इन दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मैच है. 14 फरवरी को हुए मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स को 2 रन से हराया था. पेशावर के कप्तान बाबर आजम ने उस मैच में 68 रन बनाए थे. आइए 1 मार्च को होने वाले मैच की ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI देख लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Pindi Club Ground Rawalpindi Pitch Report in Hindi: पिंडी क्लब ग्राउंड रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट देखें

पेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्स ड्रीम11 टीम (PES vs KAR Dream11 Prediction in Hindi)

विकेटकीपर: मैथ्यू वेड, मोहम्मद हारिस

बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), जेम्स विंस, शोएब मलिक, टॉम कोहलर, कैडमोर

ऑलराउंडर: इमाद वसीम (कप्तान), जेम्स नीशम

गेंदबाज: वहाब रियाज, तबरेज शम्सी, आकिब जावेद

यह भी पढ़ें: WTC 2023 Scenarios: अगर इंदौर टेस्ट में हारा भारत, तो क्या कट जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का पत्ता

पिंडी क्लब ग्राउंड रावलपिंडी पिच रिपोर्ट (Pindi Club Ground Rawalpindi Pitch Report in Hindi)

पिंडी क्लब ग्राउंड ने अपने इतिहास में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी नहीं की है. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 वनडे और एक टेस्ट मैच खेला गया है. इस पिच से गेंदबाजों और खासकर स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. यह एक स्लो विकेट है और इस सतह पर ऑफ-पेस डिलीवरी बहुत प्रभावी साबित होती है. टॉस जीतकर कप्तान इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे क्योंकि शुरुआत में इस विकेट की फ्रेशनेस से बल्लेबाज खुलकर अपने स्ट्रोक खेल सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Matthew Kuhnemann Stats: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन के इंटरनेशनल और घरेलू आंकड़े देखें

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

कराची किंग्स: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स विंस, तैयब ताहिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम (कप्तान), बेन कटिंग, इरफान खान, आमिर यामीन, मुहम्मद मूसा, तबरेज शम्सी, आकिफ जावेद.

पेशावर जाल्मी: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल, जेम्स नीशम, वहाब रियाज, साद मसूद, अरशद इकबाल, सलमान इरशाद.