फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुका है और इसका फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर (रविवार) को खेला जाना है. इस कड़े मुकाबले में चैंपियन टीम फ्रांस (France)और अर्जेंटीना (Argentina) के बीच होनी है. फाइनल मैच किसी स्टार वार्स से कम नहीं होगा क्योंकि इस मैच में एम्बाप्पे और लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी भिड़ते नजर आएंगे.

फाइनल मैच से पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी भी होने जा रही है. हर किसी को इस क्लोजिंग सेरेमनी का इंतजार है. इस क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही परफॉर्म करते नजर आएंगी.आइए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी में कब, कहां और कौन परफॉर्म करेगा?

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 विजेता टीम को मिलेंगे कितने पैसे? इनामी राशि जानकर उड़ेंगे होश!

क्लोजिंग सेरेमनी कब और किस समय शुरू होगी?

क्लोजिंग सेरेमनी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मैच से ठीक पहले आयोजित किया जाएगा. क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से शुरू होगा. क्लोजिंग सेरेमनी आधे घंटे तक चल सकता है. 18 दिसंबर कतर का राष्ट्रीय दिवस भी है, इसलिए आतिशबाजी की भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: FIFA WC 2022: इन बेशकीमती चीजों की होगी नीलामी, लिस्ट में माराडोना और मेसी की जर्सी समेत 55 चीजें

कहां होगी क्लोजिंग सेरेमनी?

क्लोजिंग सेरेमनी और फाइनल मैच दोनों लुसैल स्टेडियम में होंगे. लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी क्षमता लगभग 89,000 दर्शकों की है.

यह भी पढ़ें: Most Goals in FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

कहां देख पाएंगे क्लोजिंग सेरेमनी?

फीफा विश्व कप के समापन समारोह का सीधा प्रसारण भारत में Sports18 और Sports18 HD पर किया जाएगा. JioCinema ऐप और वेबसाइट पर क्लोजिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब के लिए खेलेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? मिले ऑफर को जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म?

फीफा ने समापन समारोह के लिए कलाकारों की कोई आधिकारिक सूची अभी जारी नहीं की है. भारतीय अभिनेत्री नोरा फतेही को इस कार्यक्रम में प्रदर्शन करने की पुष्टि की गई है. साथ ही नाइजीरियाई-अमेरिकी संगीतकार डेविडो भी समारोह में विश्व कप 2022 के थीम सॉन्ग (हया-हया) पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.