Shivam Mavi Debut; टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने अपने इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. अपने T20I डेब्यू मुकाबले में नोएडा के रहने वाले शिवम मावी पूरी तरह से छा गए, जिसने देखा वह मानने को तैयार हो गया कि इस लड़के में कुछ ख़ास है. श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे मावी ने 4 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने साल के अपने पहले मैच में दो रन से जीत दर्ज की. साथ ही ‘यूपी की शान’ मावी ने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

यह भी पढ़ेंः कौन हैं पृथ्वी शॉ के साथ नजर आईं मिस्ट्री गर्ल Nidhhi Ravi Tapadiaa?

26 नवंबर 1998 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्में शिवम मावी ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अपने 4 ओवर के कोटे में महज 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वह भारत के लिए T20 डेब्यू मुकाबले में 4 विकेट चटकाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये कारनामा प्रज्ञान ओझा ने 2009 में और बरिंदर सरन ने 2016 में किया है. 

यह भी पढ़ेंः जयदेव उनादकट ने पहले ही ओवर में झटकी हैट्रिक, महज 39 रन देकर चटकाए 8 विकेट

प्रज्ञान ओझा ने 2009 में भारत के लिए अपने टी20 डेब्यू मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. वहीं, बरिंदर सरन ने 2016 में अपने टी20 डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की थीं. मावी का प्रदर्शन इसलिए और ख़ास हो जाता है क्योंकि उनका ये प्रदर्शन बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर आया है. 

यह भी पढ़ेंः क्या ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और IPL में खेल पाएंगे? जानें कब तक होगी उनकी वापसी

शिवम मावी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 160 रन पर ऑलआउट कर दिया और पहला टी20 दो रन से जीत लिया. तीन मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.  

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर दीपक हूडा की गर्लफ्रेंड, परिवार, उम्र, हाइट और आंकड़े जानें

मावी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत चुके हैं

शिवम मावी ने साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया. आईपीएल 2023 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 6 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है. ऑक्शन के बाद अब उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल गई है.