ICC T20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका और नीदरलैंड (Sri Lanka vs Netherland) के बीच गुरुवार को ग्रुप ए मैच 9 खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय किया. इस मैच में ग्रुप-ए में दोनों टीमों के लिए मैच में जीत हासिल करना आवश्यक है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड जीत के लिए 163 रनों का टारगेट दिया.

यह भी पढ़ें: जय शाह के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, Asian Cricket Council को लिखी चिट्टी

श्रीलंका टीम के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 44 गेंद की से 79 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.55 का रहा. कुसल मेंडिंस के अलावा चरित असालंका ने 31, भानुका राजपक्षे ने 19, पथुम निसांका ने 14 रन बनाये.

यह भी पढ़ें: T20 WC: आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया, रोमांचक हुई सुपर-12 की रेस 

टीम के कप्तान दासुन शनाका केवल 8 रन ही बना पाए. वहीं, नंजय डी सिल्वा खाता नहीं खोल पाए. चमिका करुणारत्ने ने नाबाद दो और वानिंदु हसरंगा ने नाबाद 5 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहीन अफरीदी की अंगूठा तोड़ यॉर्कर, AFG के खिलाफ मैच से IND को चेताया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड: मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का वॉर्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द, अब सीधे 23 को पाकिस्तान से मुकाबला

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो.