Sri Lanka vs Netherlands T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) का नौवां मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका और नीदरलैंड (Sri Lanka and Netherlands) के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसके ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है. इस जीत के साथ ही उसके ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं और वह सुपर-12 में पहुंच गया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीदरलैंड की टीम श्रीलंका से हारकर भी सुपर-12 से बाहर नहीं हुई है. यह नीदरलैंड की 3 मुकाबलों में पहली हार है. मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 162 रन बनाये थे. इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़ें: पिछले साल की तरह फिर Pakistan से हार सकती है Team India, जानें ये 5 कारण

श्रीलंका टीम के टारगेट को पूरा करने उत्तरी नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गए. बास डे लीड ने 14 और कॉलिन एकरमैन शून्य रन पर लौटे. टॉप कूपर सिर्फ 16 रन बना पाए. 72 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद मैक्‍स ओ डाउड और टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. एडवर्ड्स ने 15 गेंद की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: जय शाह के बयान पर बौखलाया पाकिस्तान, Asian Cricket Council को लिखी चिट्टी

अंतिम 5 ओवर में बनाने थे 61 रन

नीदरलैंड की टीम को मैच में जीत हासिल करने के लिए लास्ट 5 ओवर में 61 रन बनाने थे. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. टिम प्रिंगल 2 रन और टिम वान डर गग्टेन बिना रन बनाये आउट हो गए. डाउड 53 गेंद पर 71 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 6 चौका और 3 छक्का जड़ा. श्रीलंका की ओर लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. तीक्ष्णा को भी 2 विकेट मिला.

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.श्रीलंका टीम के लिए कुसल मेंडिंस ने सबसे अधिक रन बनाए. उन्होंने 44 गेंद की से 79 रन बनाए. उन्होंने पांच चौके और पांच छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.55 का रहा. कुसल मेंडिंस के अलावा चरित असालंका ने 31, भानुका राजपक्षे ने 19, पथुम निसांका ने 14 रन बनाये.

यह भी पढ़ें: VIDEO: शाहीन अफरीदी की अंगूठा तोड़ यॉर्कर, AFG के खिलाफ मैच से IND को चेताया

टीम के कप्तान दासुन शनाका केवल 8 रन ही बना पाए. वहीं, नंजय डी सिल्वा खाता नहीं खोल पाए. चमिका करुणारत्ने ने नाबाद दो और वानिंदु हसरंगा ने नाबाद 5 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

नीदरलैंड: मैक्स ओडोड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड का वॉर्म-अप मैच बारिश के चलते रद्द, अब सीधे 23 को पाकिस्तान से मुकाबला

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो.