ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में शनिवार को डेविड मलान का विकेट लेकर टेस्ट  क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए. 34 साल के लायन ऐसा करने वाले विश्व के 17वें गेंदबाज और ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्रा और शेन वॉर्न ने 400 टेस्ट विकेट लिए हैं. 

लायन ने शनिवार को ब्रिस्बेन में मलान को 82 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सिली मिड ऑफ पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया. मैच से पहले लायन ने जो रूट का विकेट लेने की इच्छा जताई थी, हालांकि उन्हें डेविड मलान के विकेट से संतोष करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को 70.43 प्रतिशत ODI जिताने वाले कप्तान कोहली ने क्या गलती कर दी?

मैच से पहले लायन 400 विकेट से सिर्फ एक कदम दूर थे. ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली  पारी में वह एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे, लेकिन दूसरी पारी में चार विकेट चटकाकर उन्होंने ये बड़ा कीर्तिमान हासिल किया. लायन के 101 टेस्ट में 32.08 की औसत से 403 विकेट हो गए हैं. 

400 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज 

1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) 133 टेस्ट में 800 विकेट

2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 145 टेस्ट में 708 विकेट

3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) 166 टेस्ट में 632 विकेट

4. अनिल कुंबले (भारत) 132 टेस्ट में 619 विकेट

5. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) 124 टेस्ट में 563 विकेट

6. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 149 टेस्ट में 524 विकेट

7. कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) 132 टेस्ट में 519 विकेट

8. डेल स्टेन (साउथ अफ्रीका) 93 टेस्ट में 439 विकेट

9. कपिल देव (भारत) 131 टेस्ट में 434 विकेट

10. रंगना हेराथ (श्रीलंका) 93 टेस्ट में 433 विकेट

11. रिचर्ड हैडली (न्यूज़ीलैंड) 86 टेस्ट में 431 विकेट

12. रविचंद्रन अश्विन (भारत) 81 टेस्ट में 427 विकेट

13. शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका) 108 टेस्ट में 421 विकेट

14. हरभजन सिंह (भारत) 103 टेस्ट में 417 विकेट

15. वसीम अकरम (पाकिस्तान) 104 टेस्ट में 414 विकेट

16. कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) 98 टेस्ट में 405 विकेट

17. नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) 101 टेस्ट में 403 विकेट 

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2021-22 का पहला टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है. 

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित होंगे वनडे के कप्तान और टेस्ट में उपकप्तान