भारत ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का शानदार आगाज किया है. खेलों के पहले ही दिन मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वेटलिफ्टिंग में महिला 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मे​डल (Silver Medal) जीतकर देश का मान बढ़ाया है. इस कैटेगरी में चीन की होऊ झीहुई ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें: Tokyo 2020: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला मेडल, जीता रजत पदक

सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चानू ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने मेडल जीता. पूरा देश मुझे देख रहा था और उनकी उम्मीदें थीं, मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ठान ली थी. मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की.” मीराबाई ने एक नोट में कहा कि ये सपना सच होने जैसा है. 

उधर मणिपुर की राजधानी इंफाल में  मीराबाई चानू के परिवार के सदस्यों ने खुशी जाहिर की. चानू के एक रिश्तेदार ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं. मेरी बहन को रजत पदक मिला है. उसे उसकी मेहनत का फल मिला है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “टोक्यो ओलंपिक 2020 की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी. मीराबाई चानू के शानदार प्रदर्शन से भारत उत्साहित है. वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है.”

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics का पहला गोल्ड मेडल चीन की YANG Qian ने जीता

मीराबाई का प्रदर्शन 

मीराबाई चानू ने 49 किग्रा महिला वेटलिफ्टिंग के स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का वजन उठाया, इससे उनका कुल वजन 202 किग्रा बना. वहीं चीन की होऊ झीहुई ने स्नैच में 94 किग्रा वजन उठाकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड कायम किया, इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 116 किग्रा वजन उठाकर भी रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने कुल 210 किग्रा के साथ भी ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया.  

बता दें कि मीराबाई के नाम क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा उठाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

ये भी पढ़ें: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का Tokyo में शानदार आगाज, न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया