आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 65वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. ये मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा. जहां मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है और अब सम्मान के लिए वह मैच खेल रही है. वहीं, हैदराबाद के लिए अभी भी प्लेऑफ की उम्मीद बाकी है. हालांकि, उसे मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करना होगा और उसके बाद पंजाब के खिलाफ भी जीतना होगा. ऐसा करने के बाद अगर किस्मत साथ दी और दिल्ली और बेंगलोर अपना आखिरी मैच हारते हैं तो हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच सकता है. हालांकि उसे इसके साथ NRR भी ठीक रखना होगा. हैदराबाद 10 प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर है. हालांकि, कोलकाता और पंजाब भी उनके आगे रोड़ा बनकर खड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः बल्ले के बाद किस्मत ने भी छोड़ा अजिंक्य रहाणे का साथ, IPL 2022 से बाहर हुए

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीम आईपीएल 2022 सीजन में पहली बार आमने-सामने हो रहे हैं. सीजन में हैदराबाद का प्रदर्शन मुंबई से बेहतर रहा है. ऐसे में हैदराबाद का पलड़ा भारी है. लेकिन मुंबई जीत के लिए पूरी जोर लगाएगा.

यह भी पढ़ेंः जॉस बटलर की ऑरेंज कैप के पीछे कौन पड़ा है? एक ऑस्ट्रेलियाई और एक भारतीय बंदा

हैदराबाद और मुंबई के बीच हेड टू हेड मुकाबले की बात करें तो, दोनों के बीच आईपीएल इतिहास में 18 मैच खेले गए हैं. जिसमें मुंबई ने 10 और हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं. ऐसे में मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ेंः अब मुंबई इंडियंस के हवाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर साथियों

मुंबई की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), डेनियल सैम्स, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, संजय यादव, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, मयंक मार्कंडे

हैदराबाद की टीम- अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (सी), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), प्रियम गर्ग, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक, टी नटराजन

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का अब एक ही रास्ता, समझें पूरा समीकरण