इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. लीग मुकाबले खत्म होने को हैं और टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अंतिम बार जोर आजमाइश कर रही हैं. गुजरात टाइटंस 20 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली इकलौती टीम है. राजस्थान रॉयल्स 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे और इतने ही पॉइंट्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर है. चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर है. इससे पहले अंतिम स्थान पर चल रही मुंबई इंडियंस को 17 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) का सामना करना है. ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.  हैदराबाद के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का एक आउटसाइड चांस है. आइए देखें मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के लिए आप की ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का अब एक ही रास्ता, समझें पूरा समीकरण

कप्तान: एडेन मार्करम (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद के एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह इस सीजन में 59.67 की औसत और 141.50 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बना चुके हैं. उन्होंने एक विकेट भी चटकाया है. मार्करम SRH के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और कंसिस्टेंसी के साथ रन बना रहे हैं. बॉउंड्री पर फील्डिंग करते हुए कुछ कैच लपक कर भी वह आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं.   

यह भी पढ़ेंः ‘जूनियर मलिंगा’ ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा, धोनी ने की तारीफ

उपकप्तान: जसप्रीत बुमराह (MI)

मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह की फॉर्म में वापसी हुई है. वह एक बार फिर विकेट चटका रहे हैं. पिछले दो मैच में वह छह विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में उनसे अच्छे पॉइंट्स की उम्मीद की जा सकती है. सनराइजर्स शुरुआती विकेट आसानी से गंवा रही है. ऐसे में ये विकेट बुमराह के नाम भी हो सकते हों और वो आपको पॉइंट्स दिला सकते हैं. 

DC vs PBKS Dream11 team: ईशान किशन, निकोलस पूरन, राहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), डेनियल सैम्स, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), उमरान मालिक, राइली मेरेडिथ. 

यह भी पढ़ेंः IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़