KL Rahul: आईपीएल (IPL) वैसे तो टीम के कप्तान के लिए काफी अहम होता है. क्योंकि, कप्तान पर पूरी टीम को जीताने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन लखनऊ जायंट्स (Lucknow Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए IPL 2023 काफी अहम है. क्योंकि ये टूर्नामेंट केएल राहुल के लिए करियर का सवाल है. राहलु के लिए साल 2023 अच्छा नहीं रहा है. पहले उन्हें भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन BCCI ने उन्हें इस साल डिमोट कर दिया है. वहीं, उपकप्तान की दावेदारी भी छिन ली गई है.

KL Rahul को बीसीसीआई ने किया डिमोट

दरअसल, केएल राहुल को BCCI ने अपने सालाना कॉन्ट्रेक्ट यानी रिटेनसनर कॉन्ट्रेक्ट में डिमोट कर दिया है. केएल राहुल अब B ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं. हालांकि, पहले वह A ग्रेड के खिलाड़ियों की लिस्ट में थे. अब उनका डिमोट होना खतरे की घंटी है.

यह भी पढ़ेंः BCCI Annual Contract से बाहर हुए खिलाड़ियों का करियर खतरे में, देखें लिस्ट

KL Rahul को खुद को साबित करने का मौका

आईपीएल में वह काफी अच्छे खिलाड़ी और बल्लेबाज हैं. लेकिन उनके खेलने के तरीकों को लेकर काफी आलोचना होते रही है. ऐसे में आईपीएल 2023 में खुद को साबित करने का उनके पास मौका है.

यह भी पढ़ेंः KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की जगह इस धुरंधर को दी गई है KKR की कप्तानी, जानें IPL States

 

केएल राहुल की आलोचना

राहुल की अक्सर आलोचना इस बात को लेकर होती है कि उनके रन आईपीएल में उनके लिए ज्यादा काम आते हैं बजाए उनकी टीम के. पंजाब की टीम ने पिछले कुछ सालों में राहुल को जमकर रन बनाते हुए तो देखा लेकिन कप्तान के खेल से उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ.

केएल राहुल की कप्तानी में आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ जायंट्स ने अपना पहला सीजन काफी अच्छा खेला था. लेकिन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. लेकिन अब केएल राहुल को अच्छे प्रदर्शन के साथ कप्तानी भी अच्छी करनी होगी. अगर वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो उनके लिए यह नई शुरुआत साबित होगी.