KL Rahul: आईपीएल 2023 के 30वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. ये मैच काफी रोमांचक था. ये मैच लखनऊ के हाथ में थी. लेकिन आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने मैच का रूख पलट दिया और गुजरात 7 रन से मैच को जीत लिया. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ी पारी खेली लेकिन ये धीमी पाड़ियों में से एक थी. केएल राहुल ने 61 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. इस पारी से केएल राहुल ने दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

केएल राहुल ने धीमी पारी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड

केएल राहुल ने आईपीएल में अपनी सबसे धीमी पारी खेली. लेकिन इस पारी से उन्होंने टी20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे कर लिये. हालांकि, अपनी धीमी पारी से राहुल ने सबसे तेज 7 हजार टी20 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल राहुल ने इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने 212 पाड़ियों में 7 हजार रन पूरे किये थे. लेकिन केएल राहुल ने 197 पारियों में ये कीर्तिमान हासिल किया.

यह भी पढ़ेंः IPL Updates: धोनी ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड, बन गए नंबर-1

वहीं, टी20 में 7000 रन पूरे करने वालों कि लिस्ट में शिखर धवन ने 246 पारी, सुरेश रैना ने 251 पारी और रोहित शर्मा ने 258 पारियों में ये कारनामा किया था. लेकिन केएल राहुल ने इस सबको पीछे छोड़ 200 से भी कम पारियों में इतिहास रच दिया है.

KL Rahul की धीमी पारी से बना अनचाहा रिकॉर्ड

हालांकि, केएल राहुल की 61 गेंदों में 68 रन की धीमी पाड़ी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. केएल राहुल की ये पारी IPL इतिहास की तीसरी सबसे धीमी पारी साबित हुई. इस मामले में जेपी डुमिनी और एरॉन फिंच ही उनसे आगे हैं.

यह भी पढ़ेंः IPL Records: आईपीएल इतिहास में सबसे धीमा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ और गुजरात की मैच की बात करें तो गुजरात के 137 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की शुरुआत थोड़ी अच्छी थी. केएल राहुल ने आखिर तक मैच में बने रहे. हालांकि दूसरी ओर से बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे थे. लेकिन लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था तो लखनऊ की जीत की पूरी उम्मीद थी. लेकिन आखिरी ओवर में मोहित की गेंदबाजी में चार विकेट गिरे और पूरा मैच का पासा ही पलट गया और मैच गुजरात के नाम हो गई.