केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब ने अपना नाम बदल लिया है और इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में यह ‘पंजाब किंग्स’ टीम कहलायेगी. किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल की उन आठ टीमों में से है जिसने यूएई में पिछला सत्र खेला था.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ टीम लंबे समय से नाम बदलने की सोच रही थी और लगा कि इस आईपीएल से पहले यह करना सही होगा. यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है.’’

मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं जीत सकी है. टीम एक बार उपविजेता रही और एक बार तीसरे स्थान पर रही.

अगला आईपीएल अप्रैल में शुरू होगा और उसके लिये नीलामी गुरूवार (18 फरवरी) को चेन्नई में होनी है.

ये भी पढ़ें: Chennai Test: अंग्रेजों को कूटने के बाद अश्विन ने इस शख्स को दिया अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय

ये भी पढ़ें: IPL Auction से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने एक ओवर में जड़े 5 छक्के