टीम इंडिया 18 जून से सॉउथैंप्टन के रोज़ बाउल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला किसी भी वर्ल्ड कप से अधिक मायने रखता है, ऐसे में दोनों टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग-XI के साथ इस मुकाबले के लिए उतरना चाहेंगी. न्यूजीलैंड के लिए टीम सिलेक्शन जहां आसान लगता है वहीं भारतीय टीम दो स्पिनर या एक अधिक बल्लेबाज या एक अधिक तेज गेंदबाज को लेकर दुविधा में दिख रही है. 

ये भी पढ़ेंWTC Final: भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैचों के दिमाग हिला देने वाले आंकड़े

WTC फाइनल से पहले प्लेइंग-XI से जुड़ी सबसे बड़ी चर्चा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक साथ खिलाने को लेकर है. दोनों के खेलने का मतलब है टीम इंडिया छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ उतरेगी. ओवरकास्ट कंडीशन, इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों को अधिक मदद का हवाला कितना भी दे लिया जाए, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि टीम इंडिया को WTC फाइनल में जडेजा-अश्विन के साथ ही उतरना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: WTC Final: आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI, AUS में जीत दिलाने वालों को भूले

जडेजा-अश्विन जब साथ खेलते हैं  

क्रिकेट की न्यूज वेबसाइट CricTracker के मुताबिक़,  रविचंद्रन आश्विन और रवींद्र जडेजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए 39 टेस्ट साथ में खेले हैं और टीम ने इसमें से 30 टेस्ट जीते हैं, सात ड्रा हुए हैं और दो में हार मिली है. 

जब ये दोनों टीम के लिए साथ खेलते हैं तो टीम इंडिया का विनिंग परसेंटेज 76.92 का होता है. हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि दोनों ही खिलाड़ियों ने साथ में ज्यादातर टेस्ट भारतीय उपमहाद्वीप में ही खेले हैं. 

रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 51 टेस्ट में 24.32 की शानदार औसत से 220 विकेट चटकाए हैं, वहीं उनके सीनियर पार्टनर रविचंद्रन अश्विन ने 78 टेस्ट में 24.69 की औसत से 409 विकेट झटके हैं. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-5 रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? एक भारतीय पांचवें पर