इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीख नज़दीक आने वाली है. मेगा ऑक्शन के लिए 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने पंजीकरण (Registration) कराया है. इसमें देशी, विदेशी, कैप्ड और अन-कैप्ड खिलाड़ी हैं.आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे क्योंकि सिर्फ 33 खिलाड़ी ही 10 टीमों ने रिटेन किए हैं. मेगा ऑक्शन में सैकड़ों खिलाड़ियों की नीलामी होनी है.

इससे पहले हम आपको बता देते है किस खिलाडी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये इस साल के आईपीएल में होगी. जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) की आईपीएल टीमों के साथ मीटिंग होनी है. इसमें ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट और मेगा ऑक्शन की डेट तय होनी है. क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें: केएल राहुल बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें लखनऊ-अहमदाबाद ने किसे और कितने में खरीदा

1 करोड़ बेस प्राइस

रिपोर्ट के अनुसार, पीयूष चावला, केदार जाधव, टी नटराजन, नीतीश राणा, अजिंक्य रहाणे,मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉल्कनर, मार्नस लैबुशेन, रिले मेरेइडिथ, जोश फिलिप्स, डेन लॉरेंस, टाइमल माइल्स, एंड्रू टाइ, लियाम लिविंगस्टोन,ओलि पॉप, डेविन कॉन्वे, कॉलिन डे ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, एडन मार्करम, तबरीज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी डुसेन .

यह भी पढ़ें: अरे ये क्या कर दिया विराट! ODI क्रिकेट का ये शर्मनाक रिकॉर्ड कोहली के नाम हुआ

1.5 करोड़ बेस प्राइस  

ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा, वाशिंगटन सुंदर, एरोन इंच, क्रिस लिन, नाथन लॉयन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टॉ, एलेक्स हेल्स, इयॉन मोर्गन, डेविड मलान,एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम,निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर.

यह भी पढ़ें: इसी साल शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल! सुनील शेट्टी के घर दो बार बजेगी शहनाई

2 करोड़ बेस प्राइस

लास्ट इस लिस्ट में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रोबिन उथप्पा, देवदत्त पडिक्कल, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब जादरान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर,

सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिर राशिद, जेसन रॉय,मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान,लॉकी फर्ग्युसन, क्विंटन डी कॉक, मर्चेंट डे लैंगे, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबिएन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, समेत खिलाडी ओडियन स्मिथ शमिल है.

यह भी पढ़ें: भारत में ही खेला जाएगा IPL 2022, बिना दर्शकों के मुंबई और पुणे में होंगे सारे मैच