IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 62 रन से हराकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस मैच में गुजरात के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल ने धमाकेदार शतक जड़ते हुए मैच में 129 रनों की पारी खेली. वहीं, मोहित शर्मा ने 10 रन देकर 5 विकेट लिए. लेकिन मोहम्मद शमी ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीता और आईपीएल के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: IPL Records: आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट

मोहम्मद शमी ने किया कमाल

मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने अकेले दम पर गुजरात टाइटंस को कई मैच जिताए हैं. वह किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ, उन्होंने अपने तीन ओवरों में 2/41 रन दिए. इसी के साथ शमी आईपीएल के एक सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 के पावरप्ले में अब तक 17 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस मामले में ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 Prize Money: आईसीसी ने किया ऐलान, WTC Final 2023 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज:

मोहम्मद शमी – 17 विकेट, साल 2023

ट्रेंट बोल्ट – 16 विकेट, साल 2020

मिशेल जॉनसन – 16 विकेट, वर्ष 2013

धवल कुलकर्णी – 14 विकेट, साल 2016

दीपक चाहर – 15 विकेट, साल 2019

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Prize Money: आईपीएल जीतने वाली टीम को मिलेंगे करोड़ों रुपये, पीएसएल विजेता से है कई गुना ज्यादा

गुजरात का शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद शमी पारी की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 27 विकेट लिए हैं और आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इसलिए उनके पास पर्पल कैप है. शमी को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.