राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और इसे किसी और ने नहीं बल्कि उनकी टीम के सदस्य युजवेंद्र चहल ने हैक किया है. लेग स्पिनर चहल का एक वीडियो ट्वीट करते हुए राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर एडमिन ने मजे लिए थे, जिसके बाद चहल ने कहा था कि वह उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लेंगे.

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने ICC Test rankings में मचाई उथल-पुथल, विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान

युजवेंद्र चहल ने अकाउंट हैक करने का दावा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए. इसी में से एक ट्वीट था, “RR के नए कप्तान से मिलिए- युजवेंद्र चहल.” इसमें चहल की फोटो भी लगी हुई थी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं. 

राजस्थान रॉयल्स के हैंडल से एक और ट्वीट में चहल ने लिखा कि अगर 10 हजार रीट्वीट आए तो वो ‘जोस बटलर अंकल’ के साथ ओपनिंग करेंगे.   

एक ट्वीट में रविचंद्रन अश्विन से मजे लेते हुए चहल ने लिखा, “कहां हो मेरा प्यार रविचंद्रन अश्विन. कोई कॉल, कोई टेक्स्ट नहीं. कोई और है क्या आपकी लाइफ में.” इस ट्वीट पर अश्विन ने भी जवाब दिया और बताया कि वो होटल में चेक इन कर गए हैं. 

इसके बाद चहल ने दावा किया कि वह राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर हैंडल से लॉग ऑफ कर रहे हैं. हालांकि, बाद में एडमिन ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें अकाउंट हैक किए जाने के दौरान चहल ने RR के अकाउंट से जोस बटलर को पर्सनल मैसेज किया था, “हाय जोस बेबी. आई लव यू सो मच.” 

आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने असल में संजू सैमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा हेड कोच हैं. इस बार लसिथ मलिंगा भी राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.  

यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में India की दूसरी हार, जानें SF में पहुंचना कितना मुश्किल हुआ