आईपीएल 2022 (IPL 2022) में छठा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है. मैच से पहले टॉस में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, कोलकाता अब पहले बल्लेबाजी कर रही है. दोनों ही टीम काफी अच्छी है. हालांकि, बैंगलोर को एक हार और कोलकाता को एक जीत मिली है. दोनों ही टीम का टूर्नामेंट में दूसरा मैच है.

यह भी पढ़ेंः इस क्रिकेटर का करियर संकट में, पहले Team India से हुई छुट्टी, अब IPL की बारी!

आईपीएल के शुरुआती चार मुकाबलों में जिस टीम ने टॉस जीता उस टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सभी चार मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत भी हासिल कर ली. हालांकि, राजस्थान ने इस मिथक को तोड़ने में कामयाब हुआ. जब हैदराबाद के खिलाफ मैच में टॉस हारने के बाद राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. लेकिन राजस्थान ने मैच जीत लिया. वहीं, अब कोलकाता के सामने इस मिथक को तोड़ने की चुनौती है.

यह भी पढ़ेंः संजू सैमसन की वाइफ के बारे में कितना जानते हैं, यहां देखिए उनकी 5 बेहद खूबसूरत फोटोज

अब तक के मैच में टॉस का हाल

पहला मैच- कोलकाता और चेन्नई के बीच हुआ. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच जीत गई.

दूसरा मैच- मुंबई और दिल्ली के बीच हुआ. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच जीत गई.

तीसरा मैच- बैंगलोर और पंजाब के बीच हुआ. पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच जीत गई.

चौथा मैच- गुजरात और लखनऊ के बीच हुआ. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मैच जीत गई.

पांचवां मैच- राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुआ. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन मैच हार गई.

अब देखना है कि, बैंगलोर टॉस जीतकर जो गेंदबाजी करने का फैसला किया है इससे उसे जीत मिलती है या कोलकाता इस टॉस के मिथक को तोड़ने में कामयाब होती है.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच में चहल जीता दिल तो धनश्री ने लूट ली महफिल

दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड की बात करें, तो आईपीएल में 29 मैचों में बैंगलोर और कोलकाता एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. इन 29 मैचों में से केकेआर ने 16 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 13 मैचों में जीत हासिल की है.