इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के 60वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. रॉयल चैलेंजर्स इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर सकती है. पंजाब किंग्स अगर ये मुकाबला हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. ये मुकाबला 13 मई को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: KKR को लगा जोरदार झटका, पिछले मैच का हीरो हुआ IPL 2022 से बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और 12 मैच में 14 अंकों के साथ वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब के 11 मैच में 10 अंक हैं और वह अभी तक प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. 

दोनों टीमों के लिए इस सीजन का पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ ही रहा था. तब रॉयल चैलेंजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन का टारगेट खड़ा करने में कामयाब रही थी. लेकिन ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में 25 रन बनाकर मैच का नतीजा बदल दिया था. उस मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 88 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: Photos: मुंबई-चेन्नई मैच में छाई नई मिस्ट्री गर्ल, बावला हुआ सोशल मीडिया

हेड टू हेड आंकड़ों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है. रॉयल चैलेंजर्स ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि पंजाब किंग्स 16 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. 2020 से पंजाब ने पांच में से 4 मुकाबले जीते हैं. 

दोनों टीमें प्लेइंग XI में बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं. 

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने फैंस को कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा!