इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत में ऐसा लग रह था कि पहले बैटिंग करने वाली टीम के लिए मैच जीतना लगभग नामुमकिन है. सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले रही थीं. पहले 8 मैच में चेस करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते और पहले बल्लेबाज करने वाली टीम ने सिर्फ एक. लेकिन पिछले 4 मैच में बिलकुल उलटा हो गया है. पहले बल्लेबाजी करने वाले टीमें बाजी मार रही हैं. 

यह भी पढ़ेंः LSG vs SRH: लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद पर आवेश खान ने ढाया कहर

इस सीजन में चेस करने वाली टीम के नतीजे

पहले 8 मैच: 7 जीत | 1 हार

आखिरी 4 मैच: 4 हार

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं. 

यह भी पढ़ेंः KL Rahul अर्धशतक जड़ कर दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

लखनऊ ने SRH के खिलाफ डिफेंड किया टोटल 

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सोमवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक हूडा और केएल राहुल के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में SRH 9 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए आवेश खान ने 4 और जेसन होल्डर ने तीन विकेट चटकाए. सनराइजर्स के लिए राहुल त्रिपाठी ने 44 रन बनाये. 

पिछले 4 मैच के परिणाम 

दो अप्रैल को डबल हेडर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 23 रन से जीत दर्ज की. दिन के दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हरा दिया. इसके बाद 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 52 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. 4 अप्रैल को पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स विजयी रही. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: चेन्नई की हार पर सुनील गावस्कर ने हीरो को ही ठहराया मैच का विलन

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स 4 पॉइंट्स के साथ अभी पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे, पंजाब किंग्स चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स पांचवें स्थान पर है. इन सभी टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं. दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2-2 पॉइंट के साथ छठे और सातवें स्थान पर है. अपने बीच में 11 आईपीएल ट्रॉफी शेयर करने वाली मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जीरो पॉइंट्स के साथ क्रमशः आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर हैं. 

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: अब तक के 12 मुकाबलों के टॉस में किसी टीम ने नहीं चुनी पहले बल्लेबाजी