गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले जोरदार झटका लगा है. उसके सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) ने टूर्नामेंट में इस साल हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. रॉय ने अपने इस निर्णय के पीछे का कारण लंबे समय तक बबल में नहीं रह पाना बताया है. टाइटंस को उनकी जगह अब एक रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा. 

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जेसन रॉय को आईपीएल मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. 31 साल के रॉय ने PSL 2022 में शानदार प्रदर्शन किया है, जोकि बायो सिक्योर बबल में ही खेला गया था. रॉय सिर्फ छह मैच खेलने के बावजूद क्वेटा ग्लेडियेटर्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से भी एक थे. उन्होंने छह मैच में 50.50 की औसत और 170.22 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं. उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी बनाया.  

यह भी पढ़ें: IPL 2022 हुआ कन्फर्म, 2 ग्रुप्स में बांटी गईं 10 टीमें और 4 जगहों पर खेले जाएंगे 70 मैच

ये ऐसा दूसरी बार है जब रॉय आईपीएल ऑक्शन में बिकने के बाद टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. 2020 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन वो पर्सनल कारणों के चलते टूर्नामेंट से बाहर रहे थे.  

इस साल आईपीएल 10 टीमों के बीच खेला जाना है. लीग फेज का आयोजन सिर्फ मुंबई और पुणे में ही होगा. रॉय इसी साल जनवरी में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और आईपीएल के दौरान बायो बबल में रहने पर उनको अपने परिवार से दूर रहना होगा. टूर्नामेंट 26 मार्च को शुरू होकर 29 मई को ख़त्म होगा.    

यह भी पढ़ें: इस भारतीय खिलाड़ी ने विराट कोहली का T20 और ODI करियर तबाह कर दिया!

रॉय इससे पहले आईपीएल में गुजरात लायंस, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनके पास शुभमन गिल और जेसन रॉय के रूप में अच्छी सलामी जोड़ी थी. लेकिन अब उन्हें बाकी के विकल्प देखने होंगे. टीम में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी हैं, जो ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा रिद्धिमान साहा भी एक विकल्प हैं. 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने श्रीलंका टी20 सीरीज में बनाए कई रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में रह गए पीछे